Hello
Sponsored Ads

जनकल्याणकारी योजनाओं के कार्यो को समय पर करवाये पूर्ण-सीईओ

Sponsored Ads

Sponsored Ads
Sponsored Ads
Sponsored Ads
Sponsored Ads

बूंदी.KrishnaKantRathore/ @www.rubarunews.com- ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग की विभिन्न योजनाओं में प्रगति की समीक्षा बैठक जिला परिषद स्थित कक्ष में मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुरलीधर प्रतिहार की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इस दौरान उन्होंने पाॅवर पोइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से योजनाओं की कार्यवार विस्तार से समीक्षा करते हुए विकास अधिकारियों को समय पर कार्य पूर्ण करवाने के निर्देश दिए।

उन्होंने निर्देश दिए कि सभी सक्षम अधिकारी नरेगा कार्यो का औचक निरीक्षण करे। श्रम नियोजन को बढाया जावे। साथ ही ग्राम पंचायतों की मांग अनुरूप नियमानुसार कार्य स्वीकृत करवाये। योजना में केटेगरी 4 के तहत गरीबों के अधिकाधिक कार्य स्वीकृत करवाये जावे। श्रम नियोजन के फखवाड़ा प्रारंभ के स्थान पर कार्य की मांग अनुसार मस्टररोल जारी की जावे। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि विभागीय निर्देशों की शख्ती से पालना करवाये तथा लापरवाही बरतने पर संबंधितों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जावे। साथ ही निर्देश दिए कि विकास अधिकारी अपने-अपने अधिकार क्षेत्र में नवीन अवधारणा (इनोवेशन) के तहत कार्य स्वीकृत करवाये।

उन्होंने निर्देश दिए कि विकास अधिकारी लाईन विभागों द्वारा श्रमिकों को उपलब्ध करवाये जा रहे रोजगार की प्रतिदिन समीक्षा करे साथ ही रेलवे विभाग के अधिकारियों से बैठक आयोजित कर नरेगा प्रावधानो से अवगत करवाये। जिले की जिन पंचायतों के राजकीय विद्यालयों में आंगनबाड़ी भवन संचालित है तथा पौषण वाटिका बनवायी जानी संभव है, के प्रस्ताव आगामी 7 दिवस मय एस्टीमेट जिला स्तर पर भिजवाये। श्रमिकों को समय पर राशि के भुगतान में पूर्ण गंभीरता बरती जावे। रिजेक्टेड पेमेंट प्रकरणों के निस्तारण के लिए ग्रामपंचायतवार केम्प आयोजित कर जाॅबकार्ड सत्यापित किये जावे। 30 नवम्बर तक 10 हजार श्रमिकों को 100 दिवस रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए कार्ययोजना तैयार कर कार्यवाही की जावे।

उन्होंने निर्देश दिए कि वित्तीय वर्ष 2019-20 तक के कार्यो को 15 अक्टूबर तक शत् प्रतिशत पूर्ण करवाने के लिए जेटीए कलस्टरवार लक्ष्य आवंटित कर प्रतिदिन प्रगति की समीक्षा की जावे। गुड गवर्नेंस के तहत प्रत्येक पंचायतों के कार्यालय रिकाॅर्ड को अद्यतन करवाने के लिए लेखा सहायकों को लक्ष्य आवंटिन के साथ-साथ कार्यो का प्रति तिमाही समायोजन करवाया जावे। उन्होंने मुख्यमंत्री आदर्श खेल मेदान, आंगनबाड़ी भवनो तथा एक गांव चार काम योजना की भी समीक्षा करते हुए स्वीकृत कार्यो को शीघ्र पूर्ण करवाने निर्देश दिए।

Related Post

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की सीईओ प्रतिहार ने समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि स्वीकृत आवासों को प्राथमिकता से पूर्ण करवाने के साथ ही आवास निर्माण से संबंधित समस्या समाधान के लिए जिला स्तर पर अवगत करवाया जावे। उन्होंने राजीव गांधी जल योजना के कार्यो को समय सीमा में पूर्ण करवाये। विधायक एवं सांसद कोष योजना के तहत अप्रारंभ स्वीकृत कार्यो को निरस्त करवाने के लिए तथ्यात्मक रिपोर्ट स्पष्ठ कारण सहित भिजवाये तथा प्रगतिरत कार्यो को शीघ्र पूर्ण करवाने के भी निर्देश दिए। साथ ही निर्देश दिए कि ग्राम पंचायतों में किये जाने वाले पत्राचार के स्थान पर ई-मेल वेब का अधिकाधिक प्रयोग किया जावे। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लक्ष्यानुरूप लाभार्थियों के नियमानुसार अधिकाधिक आवास स्वीकृती किये जावे।

उन्होंने निर्देश दिए कि एसएफसी पंचम के तहत पंचायतों में करवाये जाने वाले कार्यो में समानता के साथ ही प्राथमिकता तय की जावे। भुगतान डीएससी के माध्यम से ही किये जावे। अम्बेडकर भवन, किसान सेवा केन्द्र सह विलेज नाॅलेज सेंटर जिला पंचायत संदर्भ केन्द्रों को शीघ्र पूर्ण करवायें। राजीव गांधी सेवा केन्द्रों में कार्य कर रहे सुरक्षा गार्डो के अधिकारों का यदि किसी संस्था द्वारा हनन किया जा रहा है तो तत्काल नियमानुसार शख्त कार्यवाही की जावे। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत अप्रारंभ शौचालयों वाली पंचायतों की जांच करवायी जावे तथा सीएससी शौचालयों की गुणवत्ता का ध्यान रखते हुए कार्यो के फोटो अपलोड करवाये जावे।

इस दौरान वाॅटरशेड विभाग के अधिक्षण अभियंता सी.एल. साल्वी, नरेगा एक्सईएन प्रियव्रत सिंह, लेखाधिकारी रामनारायण मीणा, आईसीडीएस विभाग के उप निदेशक भेरू प्रकाश नागर, पंचायत समिति बूंदी की विकास अधिकारी श्रीमती हेमन्त चंदोलिया, तालेड़ा की सुश्री नीरज शर्मा, हिण्डोली के राजकुमार सोनी, नैनवां के जतन सिंह गुर्जर, के0 पाटन के दिवाकर मीणा तथा स्वच्छ भारत मिशन के जिला समन्वयक निजामुद्दीन सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Sponsored Ads
Share
Pratyaksha Saxena

Published by
Pratyaksha Saxena

Recent Posts

संस्कृत अलौकिक भाषा है और वह आध्यात्मिकता की हमारी खोज में एक पवित्र सेतु का कार्य करती है- उपराष्ट्रपति

नईदिल्ली.Desk/ @www.rubarunews.com-उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने आज कहा कि संस्कृत अलौकिक भाषा है और यह हमारी… Read More

8 hours ago

भारतीय वायु सेना ने डिजिलॉकर एकीकरण के साथ डिजिटल परिवर्तन को आगे बढ़ाया

नईदिल्ली.Desk/ @www.rubarunews.com-भारतीय वायु सेना (आईएएफ) ने 26 अप्रैल, 2024 को नई दिल्ली में डिजिटल इंडिया… Read More

9 hours ago

अपने आसपास निवासरत वृद्धजनों, दिव्यांगों का मताधिकार सुनिश्चित कराएं- शैलेंद्र खरे

मतदाता उन्मुखीकरण कार्यक्रम व शपथ श्रृंखला सम्पन्न मतदान कर राष्ट्रनिर्माण में अपना योगदान सुनिश्चित करें… Read More

19 hours ago

सामान्य प्रेक्षक रंजीता ने दिए आवश्यक निर्देश

सामान्य प्रेक्षक ने दतिया प्रवास के दौरान चुनाव प्रक्रिया की तैयारियों का लिया जायजा दतिया… Read More

20 hours ago

देश के लिए फर्ज निभाएं, जरूर करें मतदान – आइकन सर्वेश तिवारी

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-लोकतंत्र का महापर्व लोकसभा आम चुनाव 26 अप्रैल शुक्रवार को बड़े उत्साह से मनाया… Read More

1 day ago

आत्म विश्वास के साथ अंतिम प्रशिक्षण के बाद मतदान केंद्रों पर पहुंचे मतदान दल

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- लोकसभा आम चुनाव 2024 के तहत 26 अप्रैल को होने वाले मतदान के… Read More

1 day ago
Sponsored Ads

This website uses cookies.