चिकित्सकों द्वारा की गई लापरवाही की खबर प्रकाशित करने पर चिकित्सको द्वारा पत्रकार पर आरोप लगा बदनाम करने पर जताई आपत्ति
बून्दी.KrishnaKantRathore/ @www.rubarunews.com- शहर के पत्रकारों ने गुरुवार को जिला कलेक्टर से मुलाकात की। इस दौरान चिकित्सकों द्वारा कोरोना काल में पत्रकारों पर लगाए गए आरोपों पर बातचीत कर सोशल मीडिया पर पत्रकारों को बदनाम करने के लिए पाबंद करने के लिए प्रार्थना पत्र दिया।
ज्ञापन में बताया कि बून्दी में कुछ दिनों पूर्व कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या में चिकित्सकों की लापरवाही को लेकर खबरे लगाई गई थी। चिकित्सको द्वारा इसे सुधारात्मक लेने की अपेक्षा पत्रकारों का विरोध करते हुए सोशल मिडिया पर दुष्प्रचार शुरू कर दिया जो कि गलत है। ज्ञापन में मांग की गई है कि ऐसे चिकित्सकों के खिलाफ कार्यवाही की जाए तथा पत्रकारों के खिलाफ दुष्प्रचार एवं बेबुनियाद आरोप लगाने वाले चिकित्सकों के खिलाफ पाबंद कर कार्यवाही की जाए। जिला कलेक्टर ने पत्रकारों से बात कर कार्यवाही का आश्वासन दिया। वार्ता के दौरान पत्रकार मनोज शर्मा, राजकुमार राठौर, अनंत मूंदड़ा, कमलेश शर्मा, सलीम अली, भवानी सिंह हाडा, रईस खान, जितेन्द्र वर्मा, अभिषेक जैन, कृष्णकांत राठौर, साजिद अली, रियाज , कुलदीप सिंह आदि शामिल रहे।