Hello
Sponsored Ads

गृह मंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्र द्वारा उरांव आदिवासी समुदाय भवन का भूमिपूजन किया

Sponsored Ads

Sponsored Ads
Sponsored Ads
Sponsored Ads
Sponsored Ads

दतिया @rubarunews.com  मध्यप्रदेश शासन के गृह, जेल, संसदीय कार्य, विधि विधायी विभाग मंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्र ने आज रविवार को रावतपुरा काॅलेज कन्या विद्यालय के पास 10 लाख की लागत से बनने वाले उरांव आदिवासी समुदाय भवन का विधिवत भूमिपूजन किया। यह सामुदायिक भवन ग्रामीण यांत्रिकी सेवा द्वारा बनाया जायेगा। जिससे आदिवासी लोगों को समुचित लाभ मिलेगा। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि मुझे बड़ी खुषी हो रही है कि इस समाज को भी सामुदियक भवन मिल जायेगा जिससे समाज का स्तर बड़ेगा। इस सामुदायिक भवन से आदिवासी समाज को एवं आसपास के लोगों को काफी लाभ होगा।

कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र बुधौलिया, पूर्व विधायक श प्रदीप अग्रवाल, पूर्व विधायक श्री आषाराम अहिरवार, सावित्री सूत्रकार, धीरू दांगी, अतुल भूरे चैधरी, विजय झण्ड़ागुरू, विनय यादव, महावीर भगत, सेवती भगत, रामेष्वर पटैल, श्री बीसी इक्का, जूनस इक्का, लक्ष्मण कुमार, राजेष कुमार, अशोक भगत, विमला देवी, महावीर भगत, सुनील दुबे, एसडीएम दतिया अशोक सिंह चैहान, राजेश खरे,अनिल गौतम, संतोष शर्मा,सतेन्द्र सिंह सहित अन्य अधिकारी, जनप्रतिनिधि व गणमान्यजन उपिस्थत रहे।

गृह मंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्र द्वारा जिगना में डीएनएम माॅडल लागत 1.58 करोड़ का षिलान्यास किया
—————————
ग्राम पंचायत जिगना को मिली अनेकों सौगात

दतिया, मध्यप्रदेश शासन के गृह, जेल, संसदीय कार्य, विधि विधायी विभाग मंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्र ने आज रविवार को ग्रामीण क्षेत्रों के समुचित विकास का (डीएनएम) माॅडल जिसकी लगात 1 करोड़ 58 लाख रूपये है ग्राम पंचायत जिगना पहुंचकर मुख्य अतिथि के रूप में षिलान्यास किया। इस दौरान गृह मंत्री द्वारा ग्राम पंचायत जिगना को अनेकों सौगातें दी। उन्होंने कार्यक्रम के दौरान ग्राम पंचायत जिगना के ग्रामीणों द्वारा कई षिकायतों का भी निराकरण किया एवं संबंधित अधिकारियों को मौके पर ही निर्देश दिए कि कल सोमवार को 11 बजे षिविर लगाकर सभी ग्रामवासियों की षिकायतों का निराकरण किया जाए साथ ही जिन षिकायतों का निराकरण करने में समय लगे उन व्यक्तियों को समझाइश देकर उचित समय दिया जाये जिससे वह वार-वार परेषान न हो। यदि इस काम में कोई लापरवाही वरती जायेगी तो उस अधिकारी, कर्मचारी के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। ग्राम पंचायत जिगना पहुंचने पर गृह मंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्र का रास्ते में जगह-जगह भव्य स्वागत हुआ।

कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने इस भीषण कोरोन-19 की महामारी में भी प्रत्येक व्यक्ति की हर संभव मदद की है। हमारी सरकार ने गरीबों एवं किसानों को भी हर संभव मदद पहुंचाई है साथ ही हमारी सरकार ने गरीबों को मिलने वाले राषन को एडवांस में तीन का राषन दिया जिससे वह भूखे नहीं सोए। हमने इस बीमारी में प्रत्येक बाहर से आने वाले व्यक्ति को गतंव्य स्थान तक पहुंचाया। उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में भी प्रत्येक व्यक्ति को चाहे उसके पास पात्रता पर्ची हो या न हो उसे राषन मिलेगा।

Related Post

गृह मंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्र ने कार्यक्रम के दौरान घोषणा की जिगना से निचरौली तक सड़क मार्ग के लिए 2 करोड़ की राषि स्वीकृत की। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार अन्य सड़कों से भी जिगना को मुख्य मार्ग से जोड़ा जायेगा। उन्होंने कहा कि गांव का वातावरण ऐसा जीवन है जो शुद्ध एवं स्वस्थ्य रखता है और भारत की संस्कृति को उजागर करता है। इसी वजह से हमारे दतिया एवं दतिया के ग्रामों पर पीताम्बरा माई की कृपा होने पर कोरोना का कम असर हुआ है। उनहोंने कहा कि आने वाले दिनों में भी हमारी सरकार तीन माह का राशन और देगी।

उन्होंने कहा कि मैं तो जनता का सेवक हॅू और सेवा करना ही मेरा मुख्य लक्ष्य है। मेरी कल्पना है कि प्रत्येक गांव की कायापलट हो एवं हर गांव में विकास हो। कार्यक्रम में विपिन गोस्वामी द्वारा दतिया एवं ग्रामीण क्षेत्रों में हो रहे विकास की विस्तार से जानकारी दी।
कार्यक्रम में सर्वश्री सुरेन्द्र बुधौलिया, प्रदीप अग्रवाल, आषाराम अहिरवार, कमलू चैबे, प्रमोद पुजारी, अतुल भूरे चैधरी, धीरू दांगी, सतीष यादव, विनय यादव, योगेष सक्सैना, मुलू उपाध्याय, कल्लू यादव, विनय शिवहरे,मातादीन, अमित महाजन, रजनीष, शेर सिंह, बंटी द्धिवेदी, रिंकू मिश्रा, विवेक मिश्रा, रविन्द्र सिंह परमार, अरविन्द, बल्लू द्धिवेदी, जगदीष, विवेक षिवहरे, जगदीष, विनोद कुषवाहा सहित अन्य गणमान्य जन, जनप्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित रहे।
गृहमंत्री द्वारा वरिष्ठ नागरिकों, समाजसेवियों एवं पत्रकारों का सम्मान किया ।

गृह मंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्र द्वारा ग्राम पंचायत जिगना पहुंचकर आयोजित कार्यक्रम में वरिष्ठ नागरिकों, समाजसेवियों एवं पत्रकारों का प्रशंसा-पत्र एवं शाॅल एवं श्रीफल से सम्मान किया और उन्होंने कहा कि यह सब लोग हमारे समाज के लिए बहुत महत्वपूर्ण है और मुझे आशा है आगे भी यह लोग अपना कार्य कर्तव्य निष्ठा से करते रहेंगे।

इस दौरान सर्वश्री महेन्द्र सिंह, धूप सिंह यादव, काषीराम, धनीराम, रमेष वंषकार, भगवान, , प्यारेलाल, गृहमंत्री ने पत्रकारों का किया सम्मान पत्रकारों में जितेंद्र गोस्वामी, किशन पाठक, रमाकांत मिश्रा, ओपी साहू, रजनी लिटौरिया, हनीफ खांन, विजय गुप्ता, मनीष सेन,दीपक शर्मा, भुपेंद्र परिहार, रविन्द्र कुशवाहा ,अनिल रजक, निशात तिवारी, राजेंद्र पटवा, रविदीप लिटौरिया, अमित महाजन, अनुराग सिंह आदि पत्रकार तथा वरिष्ठनागरिकों का सम्मान किया।

Sponsored Ads
Share
Pratyaksha Saxena

Published by
Pratyaksha Saxena

Recent Posts

वीडिया वायरल मामले में भृत्य निलंबित, एफआईआर के निर्देश

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com- कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड द्वारा तहसील कार्यालय श्योपुर में पदस्थ भृत्य श्रीमती गीता… Read More

12 hours ago

भैंस चराने पर मारपीट करने वाले आरोपियों को 06-06 माह सश्रम कारावास की सजा

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>>सी.जे.एम. न्यायालय श्योपुर द्वारा भैस चराने की बात पर मारपीट करने वाले आरोपियों को… Read More

1 day ago

सहायक सचिव के साथ मारपीट पर न्यायालय उठने तक की सजा

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>> सी.जे.एम. न्यायालय श्योपुर द्वारा सहायक सचिव के साथ मारपीट करने के दो आरोपियों… Read More

1 day ago

पखवाडे भर से संचालित समर कैम्प का समापन

 श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>>सीएम राईज विद्यालय श्योपुर में विद्यार्थियों की रचनात्मकता, सृजनशीलता, कला एवं खेल आदि कौशलो… Read More

1 day ago

प्री-मानसून लाइन मेंटीनेंस के चलते इन क्षेत्रो में बंद रहेगी बिजली

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>>प्री-मानसून लाइन मेंटीनेंस के चलते विभिन्न क्षेत्रो में विधुत की आपूर्ति बंद रहेगी, इस… Read More

1 day ago

मानव अस्तित्व के लिए प्रकृति संरक्षण जरूरी है: डॉ संदीप यादव

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-वर्तमान परिप्रेक्ष्य में बढ़ते हुए पर्यावरण प्रदूषण एवं बिगड़ते प्रकृति संतुलन ने मानव जीवन… Read More

7 days ago
Sponsored Ads

This website uses cookies.