खुले पड़े 80 फीट गहरे कुआ में गिरी 3 गाय-सैनिक टीम ने रेस्क्यू कर 3 गाय व 2 सांपों को सुरक्षित निकाला बाहर
भिण्ड rubarudesk/@www.rubarunews.com>> लहार तहसील के ग्राम चौरई में शनिवार सुबह 80 फीट गहरे कुआ में एक साथ तीन गाय चली जाने से गांव में हडकंप मच गया, जिसकी सूचना तुरंत पुलिस व रेस्क्यू टीम को दी गई। मौके पर पहुंची टीम ने रेस्क्यू कर कुंआ में उतरकर 2 सांप व 3 गायों को सुरक्षित बाहर निकाला गया, जिसे देखने के लिए आसपास गांव की भीड़ उमडऩे लगी। अचानक हुए हादसे गांव में अफरा-तफरी का माहौल व्याप्त हो गया। सवाल इस बात का खड़ा हो गया कि आखिर सरपंच सचिव की लापरवाही से इतने गहरे कुंआ को क्यों नहीं पाटा जा रहा है या फिर यह कहा जाये किसी बड़ी अनहोनी घटित होने के इंजाम में बैठे हुए हैं।
शनिवार को हुए हादसे से गांव में अफरा-तफरी का माहौल व्यास्त हुआ। मौके पर पुलिस जवानों के साथ बड़ी संख्या में सैनिक जवान पहुंचे। रेस्क्यू कर कुआ में धसे टीम को गायों को कुए से निकालते वक्त अचानक पानी के अंदर से 2 सांप दिखाई दिये जिस कारण टीम को अत्यधिक कठिनाई का सामना करते हुए टीम प्रभारी प्लाटून कमांडर पूजा परिहार के नेतृत्व में 3 गाय तथा 2 सांप का रेस्क्यू कर बड़ी सूझ बूझ तथा अत्यंत मेहनत एवं लगन से सकुशल बाहर निकाला गया।