क्या आरोग्य सेतु विश्वसनीय नही है ?
श्योपुर.प्रत्यक्षा सक्सेना / @www.rubarunews.com- विश्व मे जब कोविड 19 ने दस्तक दी तो भारत भी उससे अछूता नही रहा यहॉं भी लाखों लोग इससे प्रभावित हुए और कइयों के प्रियजन कोविड 19 की चपेट में आ कर इस दुनिया से चले गए
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोविड 19 से बचाव के लिए बहुत प्रयास किये उन्होंने अपने आसपास का व्यक्ति को अगर कोविड 19 से संक्रमित हो तो उसकी जानकारी तुरन्त मिल जाये उसके लिए आरोग्य सेतु एप्प भी बनवाया और उसको सभी के एंड्रायड मोबाइल में डाउनलोड करने के लिए करोड़ो रूपये विज्ञापन के रूप में खर्च किये
पर अब जब देश के बड़े नामी गिरामी व्यक्ति, मुख्यमंत्री , मंत्री, नेता जिनके पास यह एप्प मोबाइल में डाउनलोड है उनको और उनके परिवार वालो को भी आरोग्य एप्प से संक्रमित व्यक्तियों की सूचना नही मिलना आरोग्य सेतु की विश्वसनीयता पर प्रश्न चिन लग रहा है।
अमिताभ बच्चन, और उनके बेटे अभिषेक और उनकी बहू ऐश्वर्या, पोती आराध्या कोविड 19 की जद में आये क्या उन सब के मोबाइल में आरोग्य सेतु नही था और क्या इन सब के अलावा जया बच्चन के मोबाइल में भी एप्प नही था।
जया बच्चन के मोबाइल में में एप्प था तो उनको इन सब के कोविड 19 से संक्रमित होने की सूचना क्यो नही मिली।
अब आते है मध्यप्रदेश में तो यहां प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान सहित कई मंत्री कोविड 19 से संक्रमित हो कर आईसोलेशन में है क्या इन सबको और इनके परिवार वालो के मोबाइल में आरोग्य सेतु इंस्टॉल नही था और था तो इस एप्प से उनको अपने आस पास होने वाले संक्रमित लोगों की सूचना उनको या उनके परिवार वालो को कैसे नही मिल पाई
या तो इन सब लोंगो ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आरोग्य सेतु एप्प के अपने मोबाइल में इंस्टॉल करने के आदेश को दरकिनार कर दिया या फिर आरोग्य सेतु एप्प की रिपोर्ट विश्वसनीय नही है विश्वसनीय नही ?
विश्व मे जब कोविड 19 ने दस्तक दी तो भारत भी उससे अछूता नही रहा यहॉं भी लाखों लोग इससे प्रभावित हुए और कइयों के प्रियजन कोविड 19 की चपेट में आ कर इस दुनिया से चले गए
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोविड 19 से बचाव के लिए बहुत प्रयास किये उन्होंने अपने आसपास का व्यक्ति को अगर कोविड 19 से संक्रमित हो तो उसकी जानकारी तुरन्त मिल जाये उसके लिए आरोग्य सेतु एप्प भी बनवाया और उसको सभी के एंड्रायड मोबाइल में डाउनलोड करने के लिए करोड़ो रूपये विज्ञापन के रूप में खर्च किये
पर अब जब देश के बड़े नामी गिरामी व्यक्ति, मुख्यमंत्री , मंत्री, नेता जिनके पास यह एप्प मोबाइल में डाउनलोड है उनको और उनके परिवार वालो को भी आरोग्य एप्प से संक्रमित व्यक्तियों की सूचना नही मिलना आरोग्य सेतु की विश्वसनीयता पर प्रश्न चिन लग रहा है।
अमिताभ बच्चन, और उनके बेटे अभिषेक और उनकी बहू ऐश्वर्या, पोती आराध्या कोविड 19 की जद में आये क्या उन सब के मोबाइल में आरोग्य सेतु नही था और क्या इन सब के अलावा जया बच्चन के मोबाइल में भी एप्प नही था।
जया बच्चन के मोबाइल में में एप्प था तो उनको इन सब के कोविड 19 से संक्रमित होने की सूचना क्यो नही मिली।
अब आते है मध्यप्रदेश में तो यहां प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान सहित कई मंत्री कोविड 19 से संक्रमित हो कर आईसोलेशन में है क्या इन सबको और इनके परिवार वालो के मोबाइल में आरोग्य सेतु इंस्टॉल नही था और था तो इस एप्प से उनको अपने आस पास होने वाले संक्रमित लोगों की सूचना उनको या उनके परिवार वालो को कैसे नही मिल पाई
या तो इन सब लोंगो ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आरोग्य सेतु एप्प के अपने मोबाइल में इंस्टॉल करने के आदेश को दरकिनार कर दिया या फिर आरोग्य सेतु एप्प की रिपोर्ट विश्वसनीय नही है