राजस्थान

कोविड-19 जागरुकता अभियान- जागरूक करने निकले सयाना काका, सयानी बुआ

बूंदी.KrishnaKantRathore/ @www.rubarunews.com>> आमजन को कोरोना बचाव के उपायों के प्रति जागरूक करने के लिए सोमवार को जिले के आइकोन ‘सयाना काक‘ ने मोर्चा संभाला। साथ में सयानी बुआ‘ भी निकली ।
जिला कलेक्टर आशीष गुप्ता ने कलक्ट्रेट परिसर से इन्हें हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यंे दोनों शहर में विभिन्न स्थानों पर घूम कर आमजन को मास्क लगाने, दो गज की दूरी रखने तथा बार-बार हाथ थोने के प्रति जागरूक करेंगे। सयाना काका और सयानी बुआ ने सोमवार को सब्जी मंडी, इंदिरा बाजार, कोटा रोड, देवपुरा, कॉलेज चैराहा, बस, स्टैंड एवं मुख्य बाजार प्रमुख चैराहों पर जाकर कोरोना से बचने के उपाय हाडोती भाषा में बताए तथा गीतों के माध्यम से भी जागरूकता के संदेश दिए।
जिला प्रशासन के निर्देशन में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा स्काउट गाइड के सहयोग से चलाए जा रहे जागरुकता अभियान में यह नवाचार करते हुए ‘सयाना काका‘ और सयानी बुआ को जागरुकता के लिए लाया गया है। जिला कलेक्टर ने बताया कि शहरी क्षेत्र में बढ़ते संक्रमण के कारण हमारी प्राथमिकता अभी शहर है। इसके बाद ग्रामीण क्षेत्रों में भी जागरुकता गतिविधियों की रूपरेखा बनाई जाएगी।
जिला कलेक्टर आशीष गुप्ता द्वारा हरी झंडी दिखाने के अवसर पर स्काउट गाइड के कार्यक्रम समन्वयक प्रोजेक्ट निदेशक सर्वेश तिवारी, जनचेतना प्रभारी अर्पिता शर्मा, हेमंत सोलंकी, ममता शर्मा सहित स्काउट के सीओ गिरिराज गर्ग, डीटीसी देवी सिंह सैनानी, रजिया खातून व हंसराज चैधरी उपस्थित रहे।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com