राजस्थान

कोरोना संक्रमण के विरूद्ध शुरू जन आंदोलन के तहत बांटे मास्क

बूंदी.KrishnaKantRathore/ @www.rubarunews.com- जिले के प्रभारी मंत्री द्वारा रविवार को आमजन में मास्क की प्रवृति बढाने और सोशल डिस्टेसिंग की पालना कर कोरोना संक्रमण के विरूद्ध शुरू किए गए जन आंदोलन के बाद अब शहर में विभिन्न स्थानों पर मास्क वितरण किए जा रहे हैं। इस दौरान आमजन को घर से बाहर निकलते समय सही तरीके से मास्क लगाने, सोशल डिस्टेसिंग की पालना करने और किसी वस्तु को छूने के बाद हाथों को साबुन से धोने के लिए समझाईश की जा रही है।
नगर परिषद आयुक्त महावीर सिंह सिसोदिया की अगुवाई में शहर में विभिन्न स्थानों पर मास्क वितरण किए गए। एक माह तक नगर परिषद द्वारा मास्क वितरण किए जाएंगे। साथ ही दुकानदारों एवं विभिन्न व्यापारिक प्रतिष्ठानों में नो मास्क-नो एंट्री के स्टीकर लगाकर इसकी पालना सुनिश्चित करवाई जा रही है। कोरोना संक्रमण के प्रति आमजन में जागरूकता लाने के लिए अभियान के तहत विविध जागरूकता गतिविधियां आयोजित होगी।