कोरोना की चुनौती के बीच हुआ सुरक्षित मतदान
बूंदी.KrishnaKantRathore/ @www.rubarunews.com- पचंायतराज संस्थाओं के आम चुनाव,2020 के द्वितीय चरण में षुक्रवार को नैनवां पंचायत समिति में 5 जिला परिषद सदस्यों एवं 19 पंचायत समिति सदस्यों के निर्वाचन के लिए मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ। पंचायत समिति नैनवंा में औसत मतदान 58.26 प्रतिषत रहा।
मतदान केन्द्रों पर कोविड-19 गाइड लाइन की पालना करते हुए मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। शंातिपूर्ण एवं सुचारू मतदान के लिए प्रषासनिक एवं पुलिस अधिकारी क्षेत्रों में नियमित रूप से भ्रमण करते रहे। मतदान केन्द्रों पर दिव्यांग मतदाताओं की सुविधा के लिए व्हील चेयर के इंतजाम किए गए।
चुनाव पर्यवेक्षक ने लिया जायजा
जिले में पंचायतराज चुनाव लिए नियुक्त चुनाव पर्यवेक्षक वी.सी. मलिक ने द्वितीय चरण के तहत नैनवां पंचायत समिति क्षेत्र के जजावर, खानपुरा, सिसोला व रजलावता के मतदान केन्द्रों पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। चुनाव पर्यवेक्षक ने मतदान केन्द्रों पर कोविड-19 गाइड लाइन की पालना तथा सैनेटाईजर एवं मास्क की अनिवार्यता का अवलोकन किया।
जिला निर्वाचन अधिकारी आषीष गुप्ता ने देई, फूलेता एवं करवर में मतदान व्यवस्था का जायजा लिया। कोविड-19 की गाइड लाइन के अन्तर्गत मास्क व सोशल डिस्टेसिंग की पालना का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मतदान केन्द्र के मुख्य द्वार पर कार्मिकों से मास्क व सेनेटाइजर उपलब्धता के संबंध में जानकारी ली। उपजिला निर्वाचन अधिकारी ने नैनवंा पंचायत समिति क्षेत्र के जजावर के मतदान केन्द्र पर पहुंचकर मतदान व्यवस्था का जायजा लिया।
सोशल डिस्टेसिंग की हुई पालना
कोरोना संक्रमण की चुनौती के बीच मतदान केन्द्रों पर संक्रमण से बचाव के व्यापक बंदोबस्त रहे। मतदान केन्द्र में प्रवेश से पहले मतदताओं के हाथों को सैनिटाइजर से साफ कराया गया एवं मास्क की अनिवार्यता सुनिश्चित की गई। साथ ही मतदान केन्द्रों पर सोशल डिस्टेसिंग की पूर्ण पालना के साथ मतदाताओं ने सुरक्षित एवं अनुशासित होकर मतदान में अपनी सशक्त भागीदारी निभाई। मतदाता कोविड-19 गाइड लाइन के अनुसार मास्क व सोशल डिस्टेसिंग की पालना करते नजर आए।
ऐसे बढा मतदान का प्रतिषत
सुबह मतदान की गति धीमी रही, जो दिन चढने के साथ ही बढती रही। सुबह 10 बजे नैनवां पंचायत समिति में 9.06 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। दोपहर 12 बजे तक 20.46 प्रतिषत, अपरान्ह 3 बजे तक 42.06 तथा 5 बजे तक 57.21 प्रतिषत मतदान दर्ज किया गया। पंचायत समिति नैनवां में सुबह 11.40 बजे तक जजावर के बूथ संख्या 162 पर 750 में से 221 मतदाताओं, बूथ संख्या 159 पर 796 में से 142 मतदाताओें, बूथ संख्या 158 पर 761 में से 224 मतदाताओं, बूथ संख्या 157 पर 763 में से 123 मतदाताओं, बूथ संख्या 156 पर 480 में से 210 मतदाताओं ने मतदान किया। इसी तरह दोपहर 12.30 बजे तक देई के बूथ संख्या 135 पर 844 मंे से 132 मतदाताओं ने, बूथ संख्या 134 पर 862 में से 150 मतदाताओं, बूथ संख्या 136 पर 739 में से 121 मतदाताओं, बूथ संख्या 137 पर 738 में से 128 मतदाताओं, बूथ संख्या 138 पर 823 में से 277 मतदाताओं, बूथ संख्या 139 पर 780 में से 168 मतदाताओं ने मतदान किया। दोपहर 1.27 बजे बाद करवर के बूथ संख्या 173 पर 807 में से 312 मतदाताओं, बूथ संख्या 174 पर 844 में से 384 मतदाताओं, बूथ संख्या 175 पर 836 में से 344 मतदाताओं, बूथ संख्या 176 पर 870 में से 201 मतदाताओं, बूथ संख्या पर 177 पर 555 में से 126 मतदाताओं, बूथ संख्या 178 पर 817 में से 330 मतदाताओं, बूथ संख्या 179 पर 851 में से 400 मतदाताओं ने मतदान किया। इसी तरह दोपहर 2.15 बजे बामन गंाव के बूथ संख्या 31 पर 476 में से 168 मतदाताओं, बूथ संख्या 32 पर 663 में से 192 मतदाताओं, बूथ संख्या 33 पर 778 में से 309 मतदाताओं, बूथ संख्या 34 पर 857 में से 300 मतदाताओं ने मतदान किया।
पीपीई किट पहनकर किया मतदान
नैनवां पंचायत समिति में द्वितीय चरण के मतदान के दौरान जजावर के मतदान केन्द्र पर एक कोरोना संक्रमित ने पीपीई किट पहनकर मतदान मतदान किया।
मतदान के प्रति दिखा उत्साह
नैनवां पंचायत समिति में दूसरे चरण के तहत हुए मतदान मंे मतदाताओं का उत्साह भी नजर आया। कई वृद्ध मतदाता अपने परिजन के सहयोग से मतदान केन्द्रों पर पहुंचे और मत का प्रयोग किया। दिव्यांग मतदाता भी मतदान करने में पीछे नहीं रहे। मतदान केन्द्रों पर युवा मतदाताओं ने पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग किया।