कोरोना एक्टिव मरीजो की संख्या हुई 19 मिले 3 नए मरीज
श्योपुर.Desk/ @www.rubarunewsworld.com- श्योपुर में कोरोना पॉजिटिव मरीजो का मिलना लगातार जारी है
आज श्योपुर में 3 नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए है,
दिनाँक 3 जून को 33 सेम्पल भेजे गए थे उनमें से 23 रिपोर्ट आई है इनमे 3 पॉजिटिव ओर 20 नैगेटिव रिपोर्ट आई है
3 दिन पहले विद्युत विभाग में कार्यरत मधुबन कालोनी निवासी युवक के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर कल एसडीएम एवम एक डॉक्टर की टीम ने जाकर जहाँ युवक कार्य करता था वहाँ के 2 युवतियों और 5 युवकों को भी सेम्पल के लिए चिन्हित किया श्योपुर शहर विद्युत वितरण केंद्र के मंदिर के पुजारी और उनके परिवार के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद आज वितरण केंद्र को सेनेटाइज किया गया