किशोर न्याय बोर्ड में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर सम्पन्न
भिण्ड.@www.rubarunewsworld.com>> राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड जे0के0 वर्मा के आदेशानुसार किशोर न्याय बोर्ड भिण्ड में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में अपर जिला न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड संजय कुमार द्विवेदी के द्वारा उपस्थित बालकों एवं उनके माता-पिता/ अभिभावकों को समझाईस दी गई कि वे अपने-अपने बच्चों की अच्छी परवरिस हेतु उन्हें बताया गया तथा इसके अतिरिक्त बच्चों के मैत्रीपूर्ण विधिक सेवाएॅं और उनके संरक्षण, 2015 के संबंध में भी विस्तार से जानकारी दी गई। इस शिविर में प्रधान न्यायाधीश किशोर न्याय बोर्ड भिण्ड विनोद कुमार वर्मा उपस्थित रहे।