कलेक्टर ने हाईस्कूल की परीक्षा का किया निरीक्षण
भिण्ड.Desk/ @www.rubarunewsworld.com>> जिले के सभी 62 परीक्षा केन्द्रों पर हाईस्कूल की परीक्षा में कुल 24641 में से 22630 छात्र-छात्राएं उपस्थित हुए, वहीं 2011 छात्र-छात्राएं अनुपस्थित रहे। जिले में हाईस्कूल परीक्षा के दौरान 6 नकल प्रकरण दर्ज किए गए। कलेक्टर छोटेसिंह ने कई केन्द्रों का निरीक्षण किया। उनके द्वारा बांकेबिहारी शिक्षा समिति महाविद्यालय भिण्ड, शासकीय गुरू वशिष्ठ उमावि जवासा जगन्नाथ का पुरा, लालबहादुर शास्त्री उमावि मुरलीपुरा, ज्ञानवती महाविद्यालय पिथनपुरा अटेर, श्रीधीरसिंह महाविद्यालय गोरमी, श्रीरामनाथ सिंह महाविद्यालय गोरमी का जायजा लिया गया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने प्राचार्य कक्ष में लगे सीसीटीव्ही कैमरो की व्यवस्था का भी अवलोकन किया।