कलेक्टर ने टूरिज्म प्लान अन्तर्गत जगह का किया अवलोकन
भिण्ड.Desk/ @www.rubarunews.com>> कलेक्टर छोटेसिंह ने अटेर को टूरिज्म प्लान के रूप विकसित करने के लिए अटेर किले के आस-पास एवं चंबल नदी के किनारे पार्क आदि के लिए जगह का अवलोकन किया। इस अवसर पर उप संचालक पुरातत्व वीरेन्द्र पाण्डेय, तहसीलदार रामजीलाल वर्मा, जनपद सीईओ विनीत त्रिपाठी, समाजसेवी अशोक तोमर उपस्थित थे। कलेक्टर ने चंबल किनारे नावली वृन्द्रावन के पास जग्गा के पास चंबल नदी के निकट पर्यटको के लिए टूरिज्म प्लान के लिए जगह को देखा और उक्त जगह को विकसित करने का प्लान तैयार करने की बात कही। इसके साथ ही अटेर किले के पास एक पार्क एवं तालाब विकसित करने का प्लान के लिए अधिकारियों के साथ जगह का निरीक्षण किया।