कम हो रही सैंपलिंग के बीच आज जिले में मिले 07 कोरोना पॉजिटिव
श्योपुर desk/rubarunews.com>>> मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में जहाँ हर खास ओर आम जन और विधायक से लेकर ग्रामीण व्यक्ति तक कोरोना की चपेट में आचुकें है इसके बाद भी लोगो की लापरवाही खत्म नही होरही है। आज जिले अस्पताल से आई 17 जांच सैंपल में 06 पॉजिटिव मरीज पाए गए है जिनमे 02 बुजुर्ग दंपति PG कॉलेज के पीछे से, एक 45 वर्षीय पुरुष व 70 वर्षिय बुज़ुर्ग महिला वार्ड-14 से ,एक 33 वर्षीय महिला वार्ड-5 से , एवं एक 27 वर्षीय युवती अलापुरा से संक्रमित आये है। DRDE से आई 34 जांच रिपोर्ट में 01 संक्रमित मिले है, जिनकी उम्र 51 वर्षीय कराहल से बताये जा रहे है।
एवं GRMC से आई 63 जांच रिपोर्ट में सभी नेगेटिव आये है व 2 सैंपल दुबारा भेजे जाने हैं।
लापरवाही से बढ़ते श्योपुर कोरोना के आंकड़े~
■ जिले में कुल संक्रमितों का आंकड़ा हुआ 699 जिनमे 536 लोग स्वस्थ होचुकें है एवं एक्टिव कैसस की संख्या जिले में 159 है।
■ कोरोना के खतरे को देखते हुए अब 117 एक्टिव कन्टेनमेंट जोन है जिले में।
देश भर में भी आज कोरोना मामलो में थोड़ी गिरावट दर्ज हुई है आज आये 83000 करीब नए मामलो एवं 24 घन्टे में हुई लगभग 1054 लोगो की मृत्यु के बाद कुल कोरोना का आँकड़ा 49,70,673 के पार जा चुका है, जिनमे करीब 9,93,938 एक्टिव कैसस है, ओर 38,94,777 लोग पूर्ण स्वस्थ होचुकें है।
मध्य प्रदेश के कोरोना आंकडो पर नजर डाले तो कुल संख्या भी 90,730 होचुका है ,जिनमे 21,228 एक्टिव कैसस है और 67,711 लोग पूर्ण स्वस्थ होकर लौट चुके है।