ओला प्रभावित किसानों की मांगों को लेकर राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन
भिण्ड.Desk/ @www.rubarunews.com>> किसान संघर्ष समिति के प्रदेश अध्यक्ष संजीव बरूआ के नेतृत्व में कृषकों ने ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों की समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर रैली निकाली और राज्यपाल के नाम प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। किसान संघर्ष समिति के द्वारा शहर के गौरी सरोवर से रैली निकाली गई और कलेक्ट्रेट तक ले जाई गई। सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया कि 7 मार्च को जिले में ओलावृष्टि से करीब 70 फीसदी फसलें तबाह हो गईं, जिनके मुआवजा के लिए राजस्व विभाग द्वारा सर्वे कराया जाए और किसानों को उचित मुआवजा दिया जाए। ज्ञापन में यह भी मांग की गई कि जिले के किसानों को मुआवजा राशि आरबीसी दर से नहीं बल्कि स्पेशल पैकेज द्वारा दी जाए। इसके अतिरिक्त जिले में ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों को राजस्व कर, विद्युत बिल माफी के साथ ही उनका बैंक ऋण भी किया जाए। ऐसी अनैक मांगों को लेकर किसान संघर्ष समिति के द्वारा किसानों की आवाज उठाई गई।