एंटी माफिया सैल की कार्यप्रणाली पर पूर्व विधायक भारती ने सवाल खड़े किये
दतिया/ @rubarunews.com दतिया में एंटी माफिया सैल की कार्यप्रणाली पर पूर्व विधायक राजेन्द्र भारती ने सवाल खड़े किये हैं। उन्होंने एंटी माफिया सैल द्वारा भू-माफियाओं पर कार्यवाही नहीं करने पर नाराजगी व्यक्त की है। उन्होंने जिला प्रशासन के अफसरों पर मुख्यमंत्री कमलनाथ और प्रमुख सचिव के निर्देश का मखौल उड़ाने का भी आरोप लगाया है।
जिला प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने के नाम पर गरीबों पर कार्यवाही की है। भारती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहां की जिला प्रशासन के अफसरों की शिकायत जल्द ही मुख्यमंत्री कमलनाथ और प्रमुख सचिव से की जाएगी।
इस दौरान कांग्रेस नेता मुरारी लाल गुप्ता, राधेश्याम अग्रवाल, गुरुदेव शरण गुप्ता, सुनील तिवारी, अभिषेक तिवारी, नरेन्द्र गुर्जर, बलवीर यादव, राघवेन्द्र यादव, अजय शुक्ला, सलीम कामरेड सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता भी रहे मौजूद।