इन्दरगढ़ क्षेत्र के लोग जरूरत पड़ने पर ले सकेंगे एंबुलेंस की सुविधा – घनश्याम सिंह
दतिया @rubarunews.com इन्दरगढ़ क्षेत्र के लोग जररूत पड़ने पर अब एंबूलेंस की सुविधा ले सकेंगे। इन्दरगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मरीजों को उपचार के लिए अधिक सुविधाएं मिलें यह प्रयास किए जा रहे हैं।
उक्त बात सेंवढ़ा विधायक घनश्याम सिंह ने इन्दरगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर करीब 9 लाख की लागत से नवीन एंबूलेंस का पूजन कर व हरी झंडी दिखाकर लोकार्पण अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित कर कही। उन्होंने बीएमओ वीएस खरे से इन्दरगढ़ अस्पताल में आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाओं के संबन्ध में जानकारी ली।
बीएमओ खरे ने अस्पताल में मेन पावर की कमी, अस्पताल परिसर में अटेंडरों के लिए शेड, शीतल पेयजल सुविधा के लिए वाटर कूलर की मांग की। कार्यक्रम के दौरान अस्पताल स्टाफ द्वारा विधायक घनश्याम सिंह का फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान पर डॉ नारायण दास धाकड़, पूर्व पार्षद सन्तोष दांतरे, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष केपी यादव, सोनू प्रांजुल सिंह चौहान, ओम पांचाल, सन्तोष चौबे, कृष्ण पाल चंदेल, अलीम खान आदि कांग्रेस नेता शामिल रहे।