आसान नहीं होगी निर्वाचन ड्यूटी -चिकित्सा प्रमाण पत्र अनिवार्य
बून्दी.KrishnaKantRathore/ @www.rubarunews.com- नगर निकाय आम चुनाव, 2021 संबंधित कार्य के लिए नियुक्त किये गये अधिकारियों व तथा कर्मचारियों द्वारा चुनाव कार्य से मुक्त होने के प्रयोजन से कोई भी चिकित्सा अधिकारी चिकित्सा प्रमाण पत्र बिना अनिवार्यता की स्थिति के तथा जो वास्तव में ही बीमार हो उनको ही पूर्ण रूप से जाँच पड़ताल कर पूर्ण सन्तुष्टि के बाद ही चिकित्सा प्रमाण पत्र दिये जायेगें।
जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष गुप्ता ने बताया कि प्रिन्सिपल मेडिकल आफिसर व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अथवा जिला आयुर्वेद अधिकारी के प्रतिहस्ताक्षर युुक्त चिकित्सा प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने पर ही निर्वाचन ड्यूटी से मुक्त हो सकेंगे।