अल्टो कार में संदिग्ध स्थिति में मिली युवक की लाश
भिण्ड। देहात थाना क्षेत्र के एनएच-92 हाइवे पर स्थित ग्राम दीनपुरा के पास आरटीओ बैरियर के समीप एक अज्ञात अवस्था मेंं अल्टो कार खड़ी थी, जिसमें एक युवक की संदिग्ध परिस्थिति में लाश जब राहगीरों ने देखी तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई, मौके पर पहुंचे नगर पुलिस अधीक्षक आनंद राय, देहात थाना प्रभारी डीबीएस तोमर, उपनिरीक्षण ध्यानेन्द्र यादव ने शव को कब्जे में लेकर युवक की शिनाख्त की दीनपुरा निवासी बलवीर के नाम से हुई। इस तरह से संदिग्ध अवस्था में युवक की लाश मिलने से क्षेत्र के आसपास इलाके में हडकंप मच गया वहीं परिजन हत्या की आशंका भी जाहिर कर रहे हैं। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर विवेचना प्रारंभ कर जांच प्रारंभ कर दी है।
पुलिस के अनुसार बुधवार सुबह 10 बजे एक अल्टो क्रमांक जीजे1एचके310 में राहगीरों ने जब एक युवक की संदिग्ध अवस्था में लाश देखी तो इसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया, जब लाश की शिनाख्त की गई तो बलवीर सिंह यादव पिता जयराम सिंह यादव उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम दीनपुरा के नाम से हुई। कार में इस तरह से संदिग्ध अवस्था में युवक की लाश मिलने से क्षेत्र में हडकंप मच गया है वहीं परिजन भी हत्या की आशंका जाहिर कर रहे हैं। पुलिस ने शव का पीएम कराकर परिजनों के सुर्पुद कर दिया है और मामले में मर्ग कायम कर विवेचना प्रारंभ कर दी है।