अधिया लहराते हुये सोशल मीडिया पर फोटो वायरल करने वाले आरोपी को पुलिस ने पकड़ा
भिण्ड.Desk/ @www.tubarunews.com>> पुलिस अधीक्षक मनोज सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव कंचन तथा एसडीओपी दिनेश वैश्य के दिशा निर्देशन में चलाये जा रहे धर पकड़ अभियान के तहत जिले के आलमपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र में किसी व्यक्ति ने लाईक्स और कमेंट के लिए अधिया लहारते हुए सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल किया, जिसकी सूचना आलमपुर पुलिस को लगी तो वह छानबीन में जुट गई। आलमपुर थाना प्रभारी परशुराम अहिरवार से मिली जानकारी के अनुसार विगत तीन दिन पहले सोशल मीडिया पर अधिया लहराते हुए सोशल मीडिया पर एक फोटो मिला, जिसकी छानबीन की गई तो मुखबिर के जरिये सूचना मिली कि आरोपी अजय प्रताप पुत्र सीताराम प्रजापति उम्र 20 वर्ष निवासी बिडऱा को हेतमपुरा तिराहा पर खड़ा है, पुलिस ने तत्काल दल-बल के साथ तिराहे पर आरोपी की घेराबंदी कर रात्रि दस बजे उसी अधिया एवं कट्टे के साथ धर दबोचा। पुलिस ने हिरासत में लेने के बाद उससे पूछताछ की तो उसने बताया कि लाईक्स और कमेंट अधिक मात्रा में पाने के लिए मैंने यह फोटो खिंचवाया और वायरल किया।
आलमपुर थाना प्रभारी ने की अपील
आलमपुर थाना प्रभारी परशुराम अहिरवार ने क्षेत्र की युवा पीढ़ी के माता-पिता से अपील की है कि अवैध हथियारों के साथ फोटो खिंचवाकर सोशल मीडिया पर लाईक्स और कमेंट अधिक पाने के चक्कर में अपलोड़ करना कानून अपराध की श्रेणी में आता है, सायबर टीम लगातार सोशल मीडिया पर नजर बनाये हुये हैं। वे अपने बच्चों को सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक सामग्री पोस्ट करने से रोंकें, व बच्चों से अनुरोध है कि वे इसे करने से परहेज करें।