अठारह मरीज स्वस्थ होकर जिला चिकित्सालय से किये डिस्चार्ज
श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com-
नोबल कोरोना वारयस कोविड-19 के अंतर्गत जिला चिकित्सालय के आईसेलेट वार्ड में भर्ती 18 कोरोना संक्रमित मरीजो को आज डिस्चार्ज किया जाकर सम्मान सहित उनको घर भिजवाने की कार्यवाही की गई।
कलेक्टर राकेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा नोबल कोरोना वारयस कोविड-19 के अंतर्गत आइसोलेट वार्ड श्योपुर में भर्ती मरीज दिनेश पुत्र रामनिवास, राधेश्याम पुत्र सुखराम, कृष्णा सर्राफ, राजेश खण्डेलवाल पुत्र मुरारी खण्डेलवाल, एसबी दर्पे, अनिता सेन पुत्री रामभरत सेन, सूरजमल पुत्र माधोलाल, हरिशंकर मीणा पुत्र खेमराज मीणा, भीकम पुत्र वीरबल, रीना बंसल, प्रबल राठौर पुत्र खेमराज राठौर, श्री रीतेन्द्र सिहं पुत्र श्री रघुनाथ सिहं, श्री धर्मेन्द शर्मा पुत्र दीनदयाल शर्मा, चंद्रप्रकाश पुत्र जगदीश निवासीगण श्योपुर एवं खेमराज पुत्र मांगीलाल माहौर निवासी बडौदा, धनश्याम पुत्र मंागीलाल निवासी वीरपुर, देवेन्द्र जाटव पुत्र रमेश जाटव एवं सोनू पुत्र देवीलाल जाटव निवासी श्यामपुर मरीजो में कोरोना पाॅजिटिव पाये जाने पर उनको जिला चिकित्सालय श्योपुर में आईसोलेट में भर्ती कराया गया। साथ ही उनके घर क्षेत्र से 1/2 किलोमीटर एरिया को काॅटेन्टमेंट जोन घोषित किया जाकर संपर्क में आने वाले व्यक्तियों का घर-घर जाकर मेडीकल टीम के माध्यम से स्कींिनग कराई गई। इसके उपरांत भर्ती मरीजो के सेम्पल लिये जाकर जांच रिपोर्ट प्राप्त की गई। जिसमें 18 मरीज संक्रमण के निगेटिव पाये गये। इनको निर्धारित सयम सीमा में आईसोलेटर वार्ड में भर्ती कर सभी प्रकार की सुविधाएं मुहैया कराई गई।
सीएमएचओ डाॅ एआर करोरिया एवं सिविल डाॅ आरबी गोयल ने बताया कि कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए 18 मरीजों के सेम्पल लैबोट्री में भिजवाने की व्यवस्था की गइ।जहां से इन मरीजो की निगेटिव रिपोर्ट की प्राप्त हुई है।
इसी प्रकार इन 18 मरीजो को सम्मान सहित जिला चिकित्सालय के आईसोलेट वार्ड से आज डिस्चार्ज किया। साथ ही एम्बुलेंस के माध्यम से उनके घर छुडवाने की व्यवस्था की गई। मरीजो को 14 दिन अपने घर में होमकोरेनटाईन रहने के साथ मास्क पहनकर विशेष परिस्थिति में निकलने और सोशल डिस्टेंिसग का पालन करने की समझाइश दी गई।