राजस्थान

सेवा सप्ताह के तहत गांधी दर्शन और स्वास्थय स्वावलंबन गोष्ठी का आयोजन

बूंदी.KrishnaKantRathore/ @www.rubarunews.com>> महात्मा गांधी जी की 151वीं जयंती के उपलक्ष में आयोजित सेवा सप्ताह के तहत शुक्रवार को राजकीय जिला आयुर्वेद चिकित्सालय बालचंदपाडा बूंदी में गांधी दर्शन और स्वास्थय स्वावलंबन विषय पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य वक्ता महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के संयोजक राजकुमार माथुर ने स्वस्थ जीवन के लिये भौतिकतावादी संस्कृति को त्यागकर बापू के सिद्धांतों को अपनाने का आह्वान किया। विशिष्ट अतिथि रेडक्रास सोसायटी के सचिव अशोक विजय ने गांधीजी के सेवा कार्यों और प्राकृतिक चिकित्सा अपनाने पर जोर दिया। चिकित्सालय के प्रभारी डा. सुनील कुशवाह ने स्वस्थ जीवनशैली का महत्त्व बताते हुये स्वास्थय स्वावलंबन के बापू के सपनों को पूरा करने में जिला आयुर्वेद चिकित्सालय बूंदी के द्वारा किये जा रहे प्रयासों की विस्तृत जानकारी दी तथा स्वस्थ – समर्थ राष्ट्र के निर्माण के लिए लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक – प्रतिबद्ध बनने का आह्वान किया। गोष्ठी का संचालन वरिष्ठ कंपाउंडर लोकेश नारायण शर्मा ने किया। इस अवसर पर रोगी कल्याण समिति के कोषाध्यक्ष केसी वर्मा, पंकज रायल, सत्यनारायण सैनी, ओमप्रकाश तंबोली, एडवोकेट शिफाउल हक समेत संपूर्ण स्टाफ मौजूद रहा।