सेवाभावी पुलिस कर्मियों को पुलिस अधीक्षक ने दी बधाई
दतिया @rubarunewsworld.com लॉक डाउन के तीसरे दिन संवेदनशील ऊर्जावान पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने जिले में निरन्तर दौरा कर स्थिति की वास्तविकता जानने की प्रक्रिया की जारही है साथ ही आवश्यक निर्देश दे रहे हैं।
जिले के दूरस्थ नगर इंदरगढ़ व सेंवढ़ा नगर पहुँचे। पुलिस अधीक्षक ने नगर का निरीक्षण किया वही इंदरगढ़ से लौटते हुए पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौर दतिया में किला चौक, टाउनहॉल, रिछरा फाटक, सेंवढ़ा चुंगी, बम बम महादेव, राजगढ़ चौराहे विभिन्न स्थलों पर लॉक डाउन का निरीक्षण करने पहुचे और स्थिति जायजा लेकर आवश्यक निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक ने स्थिति विश्लेषण कर थाना प्रभारी व पुलिस बल अनावश्यक निकल रहे लोगों पर सख्ती करने के निर्देश दिए हैं।
शहर में भ्रमण निकले पुलिस अधीक्षक श्री राठौड़ से मीडिया कर्मियों ने चर्चा की उन्होंने बताया कि गत दिवस थाना प्रभारियों ने हजारों मजदूर को भोजन कराया। इसमें क्या कहना है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जब वक्त आया है तो पुलिस को अपना सेवा भावी चेहरा भी दिखाना चाहिए। सभी थाना प्रभारियों ने अपनी मानवता की मिसाल कायम पेश की है। सभी थाना प्रभारी को मैं धन्यवाद देता हूं।