सभी डिलेवरी पॉइन्ट पर पिंक वैक्सीन केरियर में रखी जायेगी वैक्सीन
भिण्ड.Desk/ @www.rubarunews.com>> शासन के निर्देशानुसार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.अजीत मिश्रा ने पिंक वैक्सीन केरियर का उपयोग हेतु शुभारम्भ किया। उन्होंने बताया कि ये पिंक वैक्सीन कैरियर जिले में सभी डिलेवरी पॉइन्ट पर रखे जायेगेए तथा इनहें मूल रूप से नवाचार के रूप में मेटरनिटी बार्ड में रखा जायेगा तथा परिवारों को टीकाकरण के प्रति आकर्षित करने हेतु एक नया रंग दिया गया है। इस अवसर पर जिला टीकाकरण अधिकारी डॉण्पवन जैन ने बताया कि इस वैक्सीन कैरियर में अस्पताल में जन्मे शिशुओं को जीरो डोजए हेपेटायटिस बीए पोलियो तथा बीसीजी् का टीका लगाया जायेगा। इस अवसर पर जिला कुष्ठ अधिकारी डॉ एएसके व्यास, जिला अंध्यत्व अधिकारी डॉ.एकेचौधरी, जिला एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ.अवधेश शर्मा, जिला कार्यक्रम प्रबंधक राजेष शर्मा एवं अन्य विभागीय अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहें।