सडक़ सुरक्षा सप्ताह के चौथे दिन-सुरक्षित सफर के लिए सीट बेल्ट और हेलमेट अवश्य लगायें-नीरज शर्मा
भिण्ड rubarudesk/@www.rubarunewsworld.com> 31 वें राष्ट्रयी सडक़ सुरक्षा सप्ताह के चौथे दिन परेड चौराहे पर राहगीरों को हेलमेट व फोरवीलर वाहन चालकों को सील्ट बेल्ट की उपयोगिता के बारे में राहगीरों को बारीकी से समझाया।

यातायात प्रभारी नीरज शर्मा ने मंंगलवार को सडक़ सुरक्षा सप्ताह के चौथे दिन परेड चौराहे पर अपनी टीम व एनसीसी छात्रों तथा नन्हीं पुलिस के साथ दुपहिया वाहन चालकों को हेलमेट लगाने और कारों पर चलने वालों को सीट बेल्ट बाँधने का आग्रह किया तथा आपका जीवन बहुत लंबा है, इसलिए खुशहाल होकर जीऐं। उन्होंने राहगीरों से कहा कि सडक़ हादसों में कमी लाने के लिए लोगों को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक होना अति आवश्यक है, जो लोग यातायात नियमों का सही से पालन करते हैं, वो कभी भी दुर्घटना ग्रस्त नहीं होते। आज परेड चौराहे पर खड़े होकर यातायात प्रभारी व एनसीसी छात्रों तथा नन्हीं पुलिस ने सडक़ पर खड़े होकर आते-जाते वाहनों को रोककर उनके चालकों को हेलमेट व सीट बेल्ट के प्रति जागरूक किया।