श्योपुर जिले में आज 156 सैंपल में सामने आये 05 नए पॉजिटिव मरीज
श्योपुर desk/rubarunews.com>>>> देश भर में अब प्रतिदिन कोरोना के नए मामलो सामने आरहे हैं, शादी यर त्योंहार के माहौल के बीच संक्रमण बढ़ता जारहा है, परन्तु काम होरही सैंपलिंग के कारण आज मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले में आय 156 सैंपल में 05 नए कोरोना मरीज सामने आए है।
श्योपुर कोरोना मामले~
★ कुल मरीजों में जिला अस्पताल से आई 42 जांच रिपोर्ट में 05 संक्रमित मिले है, एवँ अच्छी बात यह रही कि DRDE से आई 25 रिपोर्ट और GRMC ग्वालियर के सभी जाँच रिपोर्ट में सभी नेगेटिव आये है।
★ सामने आए 05 संक्रमितों में एक 36 वर्षीय पुरुष वार्ड-8 वकील कॉलोनी से ,24 वर्षीय युवती हॉस्पिटल के पास से, 30 वर्षीय महिला पाली रोड एवँ 25 वर्षीय व 51 वर्षीय पुरूष शिवपुरी रोड से संक्रमितों में शामिल हैं।
जिस के बाद जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 1224 होचूंकि है, जिनमे 1144 लोग पूर्ण स्वस्थ होचुकें है और अब तक हो चुकि 11 मृत्यु के बाद एक्टिव कैसस की संख्या 69 करीब होगई है एवं 382 कन्टेनमेंट जोन बनाये गए है एवँ जिले में अब तक 30,870 लोगो की कोरोना जांच होचुकि है।
भारत में भी कोरोना के कुल आंकडॉ बढ़कर 92,90,225 को पार कर गया है, जिनमे 4,52,403 एक्टिव कैसस है औऱ 87,00,214 लोग इलाज के बाद पूर्ण स्वस्थ होचुकें है एवँ 1,35,507 लोग कोरोना के कारण देशभर में अपने प्राण गवा चुके है। मध्य प्रदेश में कोरोना मरीज़ो की कुल संख्या भी बढ़कर 1,98,284 होचुका है ,जिनमे 13,742 एक्टिव कैसस है और 1,81,345 लोग पूर्ण स्वस्थ होकर लौट चुके है।