श्योपुर जिलेवासियों पर बरकरार है कोरोना का खतरा 167 सैंपल में मिले 08 संक्रमित
श्योपुर desk/rubarunews.com>>>> कोरोना संक्रमण में लगातार गिरावट दर्ज होरही है, लेकिन अभी भी यह वायरस का असर जारी है लगातार संक्रमितों का आंकड़ा भी बढ़ता दिख रहा है। मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में आये कुल 167 सैंपल में 08 संक्रमित पाए गए हैं।
श्योपुर कोरोना मामले~
★ जिला अस्पताल से आये 20 सैंपल में 07 संक्रमित मिले , जिला अस्पताल से आई दूसरी 11 जांच रिपोर्ट में भी 01 पॉजिटिव ,ओर राहत भरी खबर यह रही कि GRMC के 111 जांच सैंपल एवँ, DRDE के 25 सैंपल नेगेटिव पाए गए है ।
★ सामने आए 08 संक्रमितों में 60 वर्षीय पुरुष व 34 वर्षीय पुरूष वार्ड-4 श्योपुर एक 20 वर्षीय पुरुष कराहल से व अन्य सभी 5 संक्रमित जिनमें सभी महिलाएं है ग्रामीण इलाके विजयपुर मयापुरा , कलारना व वीरपुर से पॉजिटिव मिले है।
जिस के बाद जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 1,007 होचूंकि है, और अब तक 925 पूर्ण स्वस्थ होचुकें है,एव सरकारी आंकडो अनुसार कोरोना से हई 08 मृत्यु के बाद एक्टिव कैसस की संख्या 74 करीब होगई है एवं 177 एक्टिव कन्टेनमेंट जोन बनाये गए हैं। जिले में एक्टिव कैसस में गिरावट के बाद लोगो को सावधानी बरतने की आवश्यकता अभी भी है क्योंकि ,
भारत में भी कोरोना के कुल आंकडॉ बढ़कर 75,80,889 को पार कर गया है, जिनमे 7,54,473 एक्टिव कैसस है औऱ 67,10153 लोग इलाज के बाद पूर्ण स्वस्थ होचुकें है एवँ 1,15,034 लोग कोरोना के कारण अपने प्राण गवा चुके है।
मध्य प्रदेश में कोरोना मरीज़ो की कुल संख्या भी बढ़कर 1,60,203 होचुका है ,जिनमे 12,996 एक्टिव कैसस है और 1,45,421 लोग पूर्ण स्वस्थ होकर लौट चुके है।