श्योपुर कलेक्टर व कराहल एसडीएम सहित आज जिले में मिले 12 कोरोना संक्रमित
श्योपुर desk/rubarunews.com>>>> देश भर में कोरोना के संक्रमण से चाहे आमजन हो या ख़ास
कोई भी अछूता नही रहा है। मध्यप्रदेश के श्योपर जिले में भी कोरोना को पहुँच जिले के कलेक्टर ओर एसडीएम तक होगई है। आज कुल आये 249 सैम्पल्स में मिले 12 संक्रमित।
श्योपुर में 4 लैब से आये पॉजिटिव मरीज ~~
◆ जिला अस्पताल से आये 30 सैंपल में 06 पॉजिटिव मरीज मिले है जिनमे 55 वर्षीय श्योपर कलेक्टर राकेश श्रीवास्तव , 30 वर्षीय कराहल एसडीएम रवीश श्रीवास्तव, और 30 वर्षीय पुरुष पुरानी चम्बल कॉलोनी के पास से , 55 वर्षीय महिला वार्ड-4 से , 23 वर्षीय युवती पुलिस लाइन के पास से, औऱ 42 वर्षिय पुरूष वार्ड-7 स्टेशन रोड से संक्रमितों में शामिल है।
◆ GRMC से आए 151 जांच सैंपल में 06 संक्रमित पाए गए हैं जिनमे 50 वर्षीय पुरूष वार्ड-8 शिवपुरी रोड , दो 26 वर्षीय व 50 वर्षीय पुरुष संक्रमित ढोढर से, 17 वर्षीय युवक सेमल्दा हवेली से, 20 वर्षीय युवक माधो का डेरा , 20 वर्षीय महिला वार्ड-6 विजयपुर से पॉजिटिव मिले है।
◆ राहत की खबर या रही कि सामुदायिक हेल्थ सेन्टर बड़ौदा से आऐ 42 सैंपल और DRDE से आए 26 सैंपल में सभी नेगेटिव पाए गए।
इनसभी नए कोरोना के मामलो के बाद श्योपर जिले में कुल मरीजों की संख्या 805 होगया है, जिनमे 639 लोग पूर्ण स्वस्थ होचुकें है एवं 159 करीब एक्टिव कैसस है। और जिले में 153 एक्टिव कन्टेनमेंट जोन होचुकें है।
भारत में भी कोरोना के कुल आंकडॉ 57,65,744 को पार कर गया है, जिनमे 9,72,860 एक्टिव कैसस है औऱ 47,00,625 लोग इलाज के बाद पूर्ण स्वस्थ होचुकें है एवं 91,438 लोगो की कोरोना के कारण मृत्यु होचुकीं है।
मध्य प्रदेश के कोरोना आंकडो पर नजर डाले तो कुल संख्या भी बढ़कर 1,13,057 होचुका है ,जिनमे 22,812 एक्टिव कैसस है और राज्य में 88,168 लोग पूर्ण स्वस्थ होकर लौट चुके है।