लगातार बढ़ रहा है कोरोना मीटर, श्योपुर में फिर मिले 06 कोरोना संक्रमित
श्योपुर desk/rubarunews.com>>>> देश मे बढ़ते कोरोना का संक्रमण लगातार प्रत्येक व्यक्ति को प्रभावित कर रहा है। आज जिले में आये कुल 163 सैम्पल्स में कुल 06 संक्रमित मिले है। कम होरही सैंपलिंग के बीच भी कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता ही जारहा है। जिला अस्पताल से आई 31 लोगो की रिपोर्ट में 03 पॉजिटिव पाए गए जिनमे 42 वर्षीय महिला वार्ड-8 पुरानी चम्बल कॉलोनी, और 20 वर्षीय व 49 वर्षीय महिला वार्ड-7 हजारेश्वर कॉलोनी से संक्रमितों में शामिल है। रात्रि ICMR से आये 99 सैंपल में भी एक 60 वर्षीय बुज़ुर्ग महिला काटोंन से पॉजिटिव आई। सामुदायिक हेल्थ सेन्टर बड़ोदा से आई 8 लोगो की जांच रिपोर्ट में भी दो 15 वर्षीय बालिका औऱ 10 वर्षीय बालक वार्ड-1 बड़ौदा से कोरोना पॉजिटिव आये है। परन्तु अच्छी खबर यह रही कि DRDE से आए 25 सैंपल में सभी नेगेटिव आये है।
जिसके बाद जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 917 होचूंकि है, जिनमे 810 लोग पूर्ण स्वस्थ होचुकें है और अब तक एक्टिव कैसस की संख्या 102 करीब होगई है ।
एवं 164 एक्टिव कन्टेनमेंट जोन बनाये गए हैं।
देश और राज्य के कोरोना आंकड़े >>
★ भारत में भी कोरोना के कुल आंकडॉ बढ़कर 68,66,281 को पार कर गया है, जिनमे 8,98,969 एक्टिव कैसस है औऱ 58,60,386 लोग इलाज के बाद पूर्ण स्वस्थ होचुकें है एवँ 1,05,878 लोग कोरोना के कारण अपने प्राण गवा चुके है।
★ मध्य प्रदेश में कोरोना मरीज़ो की कुल संख्या भी बढ़कर 1,40,950 होचुका है ,जिनमे 17,522 एक्टिव कैसस है और 1,20,267 लोग पूर्ण स्वस्थ होकर लौट चुके है।