युवक ने मकान मेंं लगाई फांसी
भिण्ड। देहात थाना क्षेत्र जामना रोड माता वाली गली में एक युवक ने गृह क्लेश के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई, मौके पर पहुंचकर शव को फांसी के फंदे से उतारा और पीएम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर विवेचना शुरु कर दी है।
पुलिस के अनुसार शुक्रवार दोपहर 1 बजे विकास जाटव पुत्र बालिकराम जाटव उम्र 22 वर्ष निवासी वार्ड क्र.24 माता वाली गली जामना रोड ने गृह क्लेश के चलते घर के कमरे में फांसी लगाकर झूल गया। जब परिजनों ने उसकी तलाश की तो कमरे में झूलता हुआ देखा तो उनके होश उड गये और तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर मामले में मर्ग कायम कर लिया है।