आम मुद्देताजातरीनमध्य प्रदेशस्वास्थ्य

मातृत्व स्वास्थ्य हकदारी अभियान के तहत

दतिया @rubarunewsworld.com  सेंटर फॉर हेल्थ एंड सोशल जस्टिस नई दिल्ली (CHSJ) व मध्यप्रदेश मातृत्व स्वास्थ्य हकदारी अभियान (MHRCMP) के अंतर्गत संचालित चयनित प्रदेश के 5 जिलों दतिया, श्योपुर, रीवा, मंडला व छिंदवाड़ा में स्वास्थ्य सेवाओं व सुविधाओं की समुदाय आधारित निगरानी व अवलोकन *स्वास्थ्य दर्पण एप* के माध्यम से किया जा रहा है।


अवलोकन के अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र दुर्गापुर में संचालित ग्राम स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस का अवलोकन किया गया। अवलोकन दल में मातृत्व स्वास्थ्य हकदारी अभियान के रामजीशरण राय, अशोककुमार शाक्य, सरदार सिंह गुर्जर, प्राप्ति पाठक एवं बलवीर पांचाल द्वारा व्हीएचएनडी के आयोजन में हितग्राही महिलाओं व बच्चों को प्रदान की जाने वाली सेवाओं व सुविधाओं की वास्तविक स्थिति को जानने का प्रयास किया गया।

अवलोकन दल सदस्यों ने सेवा प्रदाताओं (एएनएम, आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता) द्वारा सेवाओं और सुविधाओं का का अवलोकन किया। जिसमें गर्भवती व धात्री महिलाओं को प्रसव पूर्व व पश्चात प्रदान की जाने वाली सेवाओं के साथ ही नवजात शिशु व बच्चों प्रदान की जाने वाली स्वास्थ्य व पोषण संबंधी सेवाओं को जाना और आवश्यक परामर्श सेवाप्रदाताओं को दिया गया ताकि हितग्राहियों को पूरी सेवाएं, संपूर्ण टीकाकरण, पोषण संबंधी सलाह नियमित प्रभावी रूप से मिल सके।

ग्राम स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस में एएनएम गीता श्रीवास्तव, आशा कार्यकर्ता खुशबू यादव, वर्षा राजपूत, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता देवकी अहिरवार, मालती अहिरवार, राजकुमारी राय आदि उपस्थित रहे। सत्र स्थल पर हितग्राही महिलाओं के साथ नवजात शिशु व बच्चे उपस्थित रहे।

व्हीएचएनडी आयोजन में रामजीशरण राय ने टीकाकरण, आयरन अनुपूरण की जानकारी देते हुए कोरोना संक्रमण से बचाव के उपायों की जानकारी दी। बार बार हाथ धोने व सामाजिक दूरी के महत्व को बताते हुए आवश्यक जानकारी दी। उक्त जानकारी अभियान साथी दीक्षा लिटौरिया ने दी।