मदिरा दुकान खोलने के निर्णय पर शिवराज का स्ट्रोक – डॉ. हेमंत जैन
दतिया@ rubaru news.com विश्व व्यापी संक्रमित महामारी से जब सारा विश्व जूझ रहा है तब शराब की दुकान खोलना एक तरह से आग में घी का काम करता साथ ही साथ आर्थिक संकट के दौर से गुजर रहे गरीब परिवारों के लिए एक नया खर्च सामने आ सकता था।
परंतु समय पर मध्य्य्प्रदेश सरकार ने एक अच्छा और सराहनीय निर्णय लेकर कम से कम एक कदम इस युद्ध में सफलता क़ी ओर बढ़ा दिए हैं। इस कदम से कई समाज सेवियों और बुद्धिजीवियों में ख़ुशी क़ी लहर दौड़ गयी है और इतिहास इस कदम को सदैव याद रखेगा । साथ ही साथ पुलिसकर्मीयों को क़ानून व्यवस्था बनाए रखने में मदद मिलेगी। उक्त बात डॉ. हेमन्त कुमार जैन सहायक प्राध्यापक मेडीकल कॉलेज दतिया ने व्यक्त किए।