प्रशासनिक अधिकारियों ने बाजार में की मास्क लगाने को लेकर समझाइश काटे चालान
बूंदी.KrishnaKantRathore/ @www.rubarunews.com- कोविड-19 महामारी के दूसरे फेज को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार बाजारोंं में आ रही भीड़ को देखते हुए प्रशासनिक अधिकारी पूजा सक्सेना एवं नायब तहसीलदार प्रीतम मीणा ने कोटा रोड़ , सब्जी मंडी रोड़ , एक खम्भे की छतरी , सूर्यमल्ल मिश्रण चौराहा पर व्यापारियों व आमजन से मास्क लगाने की समझाइश की ओर दुकानदारों के चालान बनाये। अधिकारियों ने बेकरी की दुकानों में खाद्य सामग्री पर एक्सपायरी डेट लिखने की हिदायद दी। जिला प्रशासन द्वारा दीपावली को देखते हुए तीन दिनों तक अभियान चलाकर समझाइश की जाएगी।
नो मास्क नो एंट्री अभियान के तहत परिषद टीम ने व्यापारियों के बनाएं चालान..….
आयुक्त महावीर सिंह के आदेशानुसार बाई पास रोड मिस्त्री मार्केट में नो माक्स नो एंट्री के तहत मास्क नहीं लगाने वाले दुकानदारों के चालान बनाए गए।अभियान के तहत नगर परिषद टीम ने स्वामी आटो पार्ट, अग्रवाल आटो पार्ट, चोहान आटो पार्ट, मुन्ना आटो रिपेयर ,रफिक आटो रिपेयर सहित पांच लोगों के चालान बनाए गए जिसमें सफाई निरीक्षक राजकुमार सांगेला, किशन कछोटिया,प्रदीप झावा, महेश कलोशिया टीम के साथ रहे।