प्रतिभा के आगे कोई भी कमजोरी बाधा नहीं बन सकती- नगरीय विकास मंत्री श्री सिंह
भोपाल.Desk/ @www.rubarunews.com>> प्रतिभा के आगे कोई भी कमजोरी बाधा नहीं बन सकती। प्रतिभा हमेशा निखरकर सामने आती है। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने सागर में यह बात प्रतिभावान छात्र-छात्रओं को मेधावी योजना अंतर्गत लैपटॉप योजना की राशि वितरण कार्यक्रम में कही।
मंत्री श्री सिंह ने कहा कि जिसके मन में आगे बढ़ने का संकल्प हो उसको कोई भी चुनौती परास्त नहीं कर सकती। उन्होंने कहा कि आज सागर जिले के 800 से अधिक छात्र-छात्राओं के खातों में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा भोपाल से वन क्लिक के माध्यम से राशि अंतरित की गई। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि शासकीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने शिक्षकों की सहायता एवं कड़ी मेहनत से यह सम्मान प्राप्त किया है।
जिला शिक्षा अधिकारी अजब सिंह ठाकुर ने बताया कि जिले के 801 छात्र-छात्राओं ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना का लाभ लिया है।