दुकान में रखे सोने-चॉदी के आभूषण अज्ञात चोरों ने किये पार
-चोरों ने रात्रि के समय दुकान का ताला तोड़कर दिया बारदात को अंजाम
-वही दूसरी ओर सूने घर में रखे सोने-चॉदी के आभूषण सहित नगदी नगदी पार
भिण्ड। दबोह थाना क्षेत्रांर्गत वार्ड क्रमांक.8 में रहने वाले युवक की दबोह मेन रोड पर स्थित सोने-चॉदी की दुकान में शुक्रवार की शाम करीब आठ बजें के लगभग घात लगाये बैठे अज्ञात चोरों ने दुकान पर धाबा बोला और दुकान में रखे सोने-चॉदी के आभूषण समेट ले गये। सूचना पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी। जानकारी के मुताबिक फरियादी केशनारायण पुत्र रमन सोनी (75) निवासीगण वार्ड क्रमांक 8 ने दबोह थाना पहुंचकर अपने शिकायती आवेदन में बताया कि मेरी दबोह मेन रोड पर सोने-चॉदी की दुकान है। शुक्रवार की शाम मै अपनी दुकान बंद करके घर आया हुआ था तभी घात लगाये बैठे अज्ञात चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर रखी सोने-चॉदी के आभूषण समेट कर ले भागे। पुलिस ने प्राप्त जानकारी पर से उक्त अज्ञाताचोरों के खिलाफ प्रकरण दर्ज करचोरों की तलाशी शुरू की।
इसी प्रकार लहार थाना क्षेत्रांर्गत जमुहा गॉव में रहने वाला युवक माता प्रसाद पुत्र हरिचरण कुशवाह (50) अपने परिजनों के साथ रिस्तेदारी में गया हुआ था तभी अज्ञात बदमाशों ने मौक देख सूने घर का ताला तोडकर घर से सोने-चॉदी के जेवरात, 45 हजार रूपयें की नगदी सहित कुल 95000 रूपयें की चोरी कर ले गये। वापिस आकर परिजनों ने देखा तो घर के आंगन में सामान बिखरा पड़ा था तो परिजनों ने घर के कमरों में जाकर देखा तो घर बक्सें खुले पड़े थे तब जाकर परिजनों को पता चला कि घर में कोई चोरी कर ले गया। तुरंत सूचना लहार थाना पुलिस को दी, पुलिस ने प्राप्त जानकारी पर से उक्त अज्ञात चोर के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर विवेचना मे लिया।