दीपदान से सादगीपूर्ण दीपावली मनाने का दिया संदेश
बूंदी.KrishnaKantRathore/ @www.rubarunews.com- पटाखे रहित दिवाली मनाने, कोरोना से बचाव तथा पंचायतीराज चुनावों में अधिकाधिक मतदान करने का संदेश देने के लिए गुरुवार को जन जागरूकता रैली एवं दीपदान का आयोजन किया गया। जिला प्रशासन के तत्वावधान में विभिन्न विभागों एवं संगठनों के सहयोग से यह आयोजन किया गया। शहर के चारों और से रैलियां आकर केएन सिंह चैराहे पर इकट्ठा हुई, जहां से रैली के रूप में ही निकलते हुए नवल सागर पर पहुंची। नवल सागर पर रंगोली सजाकर दीपदान किया गया। दीपदान के माध्यम से सादगीपूर्ण दिवाली मनाने, कोरोना से बचाव के उपायों के प्रति गंभीरता बरतने तथा आगामी दिनों होने वाले मतदान में सभी मतदाताओं द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग करने के संदेश दिए गए। इस आयोजन में स्काउट गाइड महिला एवं बाल विकास विभाग, नर्सिंग विद्यार्थी, शिक्षा विभाग सहित अन्य विभागों की भागीदारी रही। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी ओ.पी. गोस्वामी, उपनिदेशक महिला अधिकारिता भैरूप्रकाश नागर, स्काउट सीओ गिरिराज गर्ग आदि मौजूद रहे।
जिकजेक डेम पर हुआ दीपदान
वैश्विक महामारी कोरोनावायरस से बचाव एवं रोकथाम के लिए गुरूवार को जिला कलक्टर के निर्देशानुसार नगर पालिका लाखेरी द्वारा अधिशासी अधिकारी जितेंद्र कुमार मीणा के नेतृत्व में जिग जैग डैम लाखेरी पर में नो मास्क नो एंट्री की थीम पर दीपक जलाकर एवं जल में दीपदान कर कोरोनावायरस की रोकथाम के लिए जागरूकता संदेश दिए गए।
दीपदान के दौरान अधिशासी अधिकारी जितेंद्र कुमार मीणा, कार्यवाहक स्वास्थ्य निरीक्षक श्याम जावा सुमन कोरोना प्रभारी रोहित सुमन मुकेश कुमार शर्मा विजय कुमार मीणा स्टोर प्रभारी कार्यवाहक जमादार विशाल अमन विशाल राजीव योगेंद्र कपिल अमन विशाल राम राजीव जावा एवं अन्य पालिका कर्मचारी मौजूद रहे