जारी है श्योपर वासियों पर कोरोना का कहर, आज जिले में मिले 07 पॉजिटिव मरीज
श्योपुर desk/rubarunews.com>>>> देश भर के साथ साथ मध्य प्रदेश के श्योपर जिले भी कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ता जारहा है। आज आये कुल 143 सैंपल में मिले 07 संक्रमित।
जिला अस्पताल से आये 57 सैंपल में मिले 06 संक्रमित
जिनमे 55 वर्षीय पुरुष 50 वर्षीय महिला वार्ड-7 हजारेश्वर कॉलोनी से, 25 वर्षीय महिला वार्ड-7 ज्योतिषी मोहल्ला, 36 वर्षीय पुरुष जज कॉलोनी से, 27 वर्षीय युवक वार्ड- 12 कुम्हार मोहल्ला और 17 वर्षीय युवक ज्वालापुरा से संक्रमितों में शामिल है।
एवँ DRDE के 22 सैंपल में भी एक 45 वर्षीय पुरुष संक्रमित मिले है परन्तु GRMC से आये 64 सैंपल में सभी लोग नेगेटिव पाए गए एवं उनमें से 08 सैंपल रिजेक्ट कर दिए गए ।
जिसके बाद श्योपुर में कुल संक्रमितों की संख्या 865 होचूंकि है, जिनमे 764 लोग पूर्ण स्वस्थ होचुकें है और जिले में एक्टिव कैसस की संख्या 96 करीब होगई है एवं जिले में अबतक 19,676 लोगो की जांच होचुकीं है।
देश और राज्य के कोरोना आंकड़े~
◆ भारत में भी कोरोना के कुल आंकडॉ 65,13,474 को पार कर गया है, जिनमे 9,41,522 एक्टिव कैसस है औऱ 54,69,753 लोग इलाज के बाद पूर्ण स्वस्थ होचुकें है एवँ 1,01,275 लोग कोरोना के कारण अपने प्राण गवा चुके है।
◆मध्य प्रदेश में कोरोना आंकडो पर नजर डाले तो कुल संख्या भी बढ़कर 1,32,107 होचुका है ,जिनमे 20,124 एक्टिव कैसस है और 1,09,611 लोग पूर्ण स्वस्थ होकर लौट चुके है।
परन्तु कोरोना का खतरा भी टला नही है प्रत्येक व्यक्ति को सावधानी ओर सतर्कता के साथ ही कोरोना कक सामना करना होगा।