गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र 16 सितम्बर को जिले के प्रवास पर रहेंगे
दतिया .Desk/ @www.rubarunews.com>> मध्यप्रदेश शासन के गृह, जेल, संसदीय कार्य एवं विधि विधायी मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र 16 सितम्बर 2020 को जिले के प्रवास पर रहते हुए विभिन्न कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र 16 सितम्बर 2020 को रात्रि 1 बजे भोपाल से सचखंड एक्सप्रेस द्वारा डबरा के लिए प्रस्थान कर प्रातः 5.30 बजे डबरा पहुंचेगे और निवास के लिए प्रस्थान करेंगे। प्रातः 9 बजे आप डबरा से दतिया के लिए प्रस्थान कर प्रातः 9.30 बजे दतिया निवास पर पहुंचेगे और आमजन से भेंट करेंगे। प्रातः 10 बजे आप पुलिस आवासीय परिसर के लोकार्पण कार्यक्रम में भाग लेंगे/जलपान। दोपहर 12 बजे आप वृन्दावन धाम में आयोजित नवीन पात्र परिवारों को पात्रता पर्ची एवं राशन वितरण के कार्यक्रम में भाग लेंगे। दोपहर 2 बजे आप कार द्वारा दतिया से झांसी के लिए प्रस्थान करेंगे और 2.30 बजे झांसी से कार द्वारा भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।