ताजातरीन

कोरोना कर्मवीरों का सम्मान, मानवता का सम्मान- डॉ हेमंत जैन

दतिया से प्रशान्त गुप्ता की रिपोर्ट

 

दतिया@rubarunews.com>>>>> रोटरी क्लब दतिया मिडटाउन के तत्वावधान में 11 अक्टूबर रविवार को जिला चिकित्सालय दतिया परिसर में 108 बाहन पायलटों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।

आयोजित कार्यक्रम में पायलटो में नरेंद्र कुशवाह, संजय खरे, दीनदयाल धाकड़, अखलेश कुशवाह, और इमरजेंसी मेडिकल टेकनिसियन में दीपक त्यागी, बंटी कुशवाह, यशपाल दिवाकर, विवेक श्रीवास्तव और 108 के जिला प्रभारी अनुराग शर्मा पायलटों का सम्मान पत्र, शॉल और श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री संतोष उपाध्याय जी द्वारा संपन्न किया गया। उन्होंने कहा कि प्राथमिक तौर पर पायलटों का योगदान सराहनीय है। समय कहा था और समय कहा आय गया है समय कहा जायेगा ये कुछ समझ में नही आय रहा है। लेकिन आप लोगो की ताकत दतिया की जनता को निश्चित तौर पर सम्बल देगी। इस कोरोना काल में 108 के स्टाफ में श्रीकृष्ण की भूमिका निभाई है कार्यक्रम का संचालन क्लब कोषाध्यक्ष तन्मय मिश्र ने किया। चार्टर प्रसिडेंट पंकज जड़िया एवं क्लब उपाध्यक्ष रविकांत श्रीवास्तव क्लब सचिव दिनेश सामनानी उपस्थित रहे।

क्लब अध्यक्ष डॉ. हेमन्त जैन सहायक प्राध्यापक मेडिकल कॉलेज दतिया ने कहा कि 108 बाहन पायलटों ने समाज मे मानवता की मिसाल पेश की है। इससे बढ़कर और कोई समाज सेवा नही हो सकती है। चार्टर प्रसिडेंट पंकज जड़िया ने कहा कि 108 वाहन पायलटों का सम्मान करके क्लब को खुद गौरवान्वित महसूस करता है। उन्होंने बताया कि क्लब कोरोना कर्मवीरों का सम्मान करेगा।

कार्यक्रम में रोटेरियन डॉ विजय चौधरी, डॉ अग्रवाल, डॉ नेहा तिवारी, डॉ पुनीत अग्रवाल, नितेश यादव उपस्थित रहे। अंत में कार्यक्रम संयोजक रोटेरियन महेंद्र पाठक ने उपस्थित लोगों को आभार व्यक्त किया। उक्त जानकारी क्लब अध्यक्ष डॉ हेमन्त जैन दी।