आम मुद्देताजातरीनमध्य प्रदेशराजनीति

कांग्रेस का क्रमिक अनशन जारी

दतिया @rubarunewsworld.com  कांग्रेस द्वारा भाजपा सरकार एवं प्रशासन के खिलाफ 1 सितम्बर से की जा रही क्रमिक भूख हड़ताल आज शुक्रवार को चौथे दिन भी जारी है। कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई द्वारा क्रमिक अनशन किया जा रहा है। यह क्रमिक अनशन एनएसयूआई जिला अध्यक्ष अभिषेक तिवारी एवं यूथ कांग्रेस नेता अंकित पटेल एवं छात्र संगठन के अन्य कार्यकर्ताओ द्वारा किया जा रहा है।

 

इस अवसर परकांग्रेसी नेता पातीराम पाल, जितेंद्र पठारी एवं तारिक किलेदार भी उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि कांग्रेस द्वारा यह क्रमिक अनशन किला चौक पर गोविंद सिंह पार्क के सामने किया जा रहा।

 

कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओ पर दर्ज किये गए मुकदमो को खारिज किये जाने केे साथ ही मंत्री के खिलाफ covid 19 के तहत कार्यवाही किये जाने व कलेक्टर एसपी को दतिया से हटाये जाने सहित कुल 8 सूत्रीय मांगे रखी गयी है। प्रतिदिन कांग्रेस के अलग अलग मोर्चा प्रकोष्ठ द्वारा क्रमिक अनशन किया जा रहा है।