ऑटोमेटिक सैनेटाईजर डिस्सपेंसर का शुभारंभ
बून्दी.KrishnaKantRathore/ @www.rubarunews.com- जिला कलेक्ट्रेट परिसर में रेडक्रास की ओर से स्थापित आॅटोमेटिक सैनेटाईजर डिस्सपेंसर का जिला कलेक्टर आशीष गुप्ता ने शुभारंभ किया।
रेडक्रास सचिव अशोक विजय ने बताया कि कलेक्ट्रेट परिसर में जिला कलेक्टर कक्ष के बाहर यह आॅटोमेटिक सैनेटाईजर डिस्सपेंसर लगाया गया है। उन्होंने बताया कि डिस्सपेंसर टच लेस होने होने से संक्रमण रोकने भी काफी मददगार है और आमजन के लिए यह उपयोगी है।
इस अवसर पर कोषाध्यक्ष ध्रुव व्यास, सदस्य राजेंद्र रावका, पुरुषोत्तमलाल पारीक तथा अन्य सदस्य उपस्थित रहे।