Hello
Sponsored Ads

हेरीटेज लुक में बनेगा श्योपुर का नया रेलवे स्टेशन-श्री तोमर Sheopur’s new railway station will be built in heritage look – Shri Tomar

Sponsored Ads

Sponsored Ads
Sponsored Ads
Sponsored Ads
Sponsored Ads

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>>केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री तथा क्षेत्रीय सांसद नरेन्द्र सिंह तोमर ने पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस परिसर में आयोजित कार्यक्रम में श्योपुर के नवीन रेलवे स्टेशन निर्माण कार्य का शिलान्यास करते हुए कहा कि बर्धा में बनने वाला श्योपुर का रेलवे स्टेशन हेरीटेज लुक में सर्वसुविधा से युक्त बनेगा। उन्होंने कहा कि श्योपुर- ग्वालियर ब्राडगेज टेªक पर बहुत तेज गति से कार्य चल रहा है, ग्वालियर से सुमावली तक मेमू टेªन का शुभारंभ हाल ही में प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी  के करकमलों द्वारा किया गया है। मार्च 2024 तक सबलगढ तक टेªन का संचालन शुरू हो जायेगा और मार्च 2025 तक श्योपुर तक टेªन चलने लगेगी।
केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि एक जमाने में छोटी लाइन और श्योपुर एक दूसरे के पूरक थे, लम्बे अरसे से ब्राडगेज की आवश्यकता महसूस की जा रही थी, जिस प्रकार से देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश में आमूलचूल परिर्वतन हो रहा है, वैसे ही रेलवे के क्षेत्र में भी बडा बदलाव आया है। प्रधानमंत्री श्री मोदी जी के नेतृत्व में विकास की नई इबारत लिखी जा रही है, इसी क्रम में श्योपुर-ग्वालियर रेल लाइन को न केवल मंजूरी मिली, बल्कि पर्याप्त बजट प्रदान कर तेजी से कार्य संचालित है। उन्होंने कहा कि इसके बाद कोटा से भी श्योपुर को रेललाइन से जोडा जायेगा।
इस अवसर पर उन्होने जानकारी दी कि रेलवे द्वारा ट्रेन संख्या 19325 इंदौर से अमृतसर एक्सप्रेस का मुरैना स्टेशन पर ठहराव किया गया है, यह टेªन 07 अक्टूबर से मुरैना स्टेशन पर रूकेगी।

हेरीटेज लुक में बनेगा श्योपुर का नया रेलवे स्टेशन-श्री तोमर Sheopur’s new railway station will be built in heritage look – Shri Tomar

इसके पूर्व उत्तर मध्य रेलवे के मंडल रेल प्रबंधक झांसी  सतीश कुमार ने स्वागत भाषण देते हुए कहा कि श्योपुर का नवीन रेलवे स्टेशन 150 करोड़ की लागत से निर्मित होगा। इसका क्षेत्रफल 1378 वर्गमीटर रहेगा। स्टेशन को आकर्षक एवं सुसज्जित बनाने के लिए पार्किग की व्यवस्था की गई है, साथ ही इसमें सौन्द्रीयकरण के लिए फव्वारे और सेल्फी प्वाइंट भी बनाये जायेगे। स्टेशन पर माल गोदाम की सुविधा भी रहेगी तथा एप्रोच के लिए सडक का निर्माण भी होगा। उन्होंने कहा कि श्योपुर के नवीन रेलवे स्टेशन निर्माण में हेरीटेज लुक दिया जायेगा, इसमें श्योपुर के एतिहासिक किले की स्थापत्य कला को स्टेशन निर्माण की परिकल्पना में शामिल किया गया है।
कार्यक्रम का संचालन  सुशील दुबे द्वारा किया गया एवं आभार डीआरएम  दीपक कुमार सिन्हा ने व्यक्त किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में रेलवे के अधिकारियों द्वारा केन्द्रीय कृषि मंत्री श्री तोमर सहित मंचासीन अतिथियों का स्वागत किया गया।

इस अवसर पर सहरिया विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष कैबिनेट मंत्री दर्जा तुरसनपाल बरैया, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गुड्डी बाई आदिवासी, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती रेणु सुजीत गर्ग, भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र जाट, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष अशोक गर्ग, कलेक्टर संजय कुमार, पुलिस अधीक्षक डॉ राय सिंह नरवरिया, उत्तर मध्य रेलवे के मंडल रेल प्रबंधक झांसी सतीश कुमार एवं डीआरएम दीपक कुमार सिन्हा सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारीगण उपस्थित थे।

Related Post

कार्यक्रम के दौरान रेलवे विभाग द्वारा अमृत योजना अंतर्गत प्रस्तावित नवीन रेलवे स्टेशन के निर्माण कार्य एवं सुविधाओं पर आधारित शॉर्ट फिल्म का प्रदर्शन भी किया गया।
31 करोड़ के 24 कार्यो का लोकार्पण, 51 करोड़ 42 लाख के 20 कार्यो का भूमिपूजन
केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री तथा क्षेत्रीय सांसद श्री नरेन्द्र सिंह तोमर द्वारा इस अवसर पर 31 करोड़ 06 लाख 28 हजार रूपये लागत के 24 विकास निर्माण कार्यो का लोकार्पण किया गया। इसके साथ ही 51 करोड़ 42 लाख 43 हजार लागत के 20 निर्माण कार्यो का भूमिपूजन भी संपन्न हुआ।
केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री तथा क्षेत्रीय सांसद नरेन्द्र सिंह तोमर द्वारा नगरपालिका श्योपुर अंतर्गत मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक निर्माण कार्य जयश्री पैलेस के पीछे लागत 22.42 लाख, नगर परिषद बडौदा अंतर्गत 45.38 लाख के 06 निर्माण कार्यो का लोकार्पण किया गया। इसके अलावा पीएमजीएसवाय अंतर्गत पचनाया रोड पर ब्रिज एक्रॉस नाला 263.78 लाख, ब्रिज एक्रॉस लोकल नाला झरेर से मानपुर 143.07 लाख, ब्रिज एक्रॉस नाला वाया गिरधरपुर-हीरापुर 94.40 लाख, ब्रिज एक्रॉस लोकल नाला मानपुर 66.28 लाख, ब्रिज एक्रॉस लोकल नाला एनएच-552 पिपरानी से सरारीखुर्द 187.97 लाख, झरेर से मानपुर ब्लॉक बाउन्ड्री कार्य 483.03 लाख, एमएस रोड से कपिला, कटिला सडक 190.91 लाख तथा पिपरानी से सरारीखुर्द सडक 306.62 लाख के कार्य भी लोकार्पित किये गये।
इस अवसर पर उच्च शिक्षा विभाग अंतर्गत शासकीय विधि महाविद्यालय भवन निर्माण 936 लाख, पीआईयू अंतर्गत विजयपुर में बहुउद्देशीय खेल परिसर निर्माण 94 लाख, नगरपालिका श्योपुर अंतर्गत कायाकल्प अभियान अंतर्गत डॉ सिहंल के मकान से मारवाडी स्वीट्स पाली रोड तक 250 लाख की लागत के डामरीकरण कार्य, मुख्यमंत्री शहरी अंधोसंरचना विकास चतुर्थ चरण योजना अंतर्गत शिवपुरी रोड पर नवीन नगरपालिका भवन निर्माण कार्य लागत 500 लाख, एसडीआरएफ योजना अंतर्गत सफेद चबूतरा से कौशल विकास केन्द्र तक आरसीसी नाला निर्माण कार्य लागत 150 लाख एवं ट्रेफिक थाने से वार्ड क्र. 06 आंगनबाडी केन्द्र तक आरसीसी नाला निर्माण कार्य लागत 103.78 लाख, शिवपुरी रोड, पाली रोड एवं खातौली रोड पर 20.48-20.48 लाख के प्रवेश द्वार निर्माण कार्य, बायपास तिराहे के पास 16.50 लाख के सीसी रोड निर्माण कार्य तथा सांसद निधि से वार्ड क्र. 11 में बैरवा धर्मशाला के पास सार्वजनिक सामुदायिक भवन निर्माण कार्य लागत 10 लाख, नगर परिषद बडौदा अंतर्गत चन्द्रसागर तालाब रोड से एसडीओपी आफिस तक सीसी रोड एवं नाला निर्माण 94.11 लाख, नगर पालिका तिराहे से बस स्टैण्ड तक एवं अस्पताल पुलिया से कांशीनाथ बावडी रोड तक सीसी रोड 60.74 लाख, वार्ड क्र. 11 में कटेला कुआ पुलिया निर्माण 29.95 लाख, वार्ड 11 में रमेश प्रजापति से कटेला कुआ एवं किशनपुरा बस्ती तक सीसी रोड 84.70 लाख, वार्ड 14 में इन्द्रपुरा रोड से गुलाब शंकर बैरवा तक नाला निर्माण 15.02 लाख, वार्ड 03 में सीसी रोड 9.26 लाख तथा पीएमजीएसवाय अंतर्गत सीप नदी पर चुंगीनांका से गोरस-आवदा-अजापुरा वाया बगवाज, सेमल्दा हवेली, मयापुर रोड पर पुल निर्माण 1497.06 लाख, सरारी नदी पर पुल निर्माण झरेर से मानपुर वाया गिरधरपुर, हीरपुर मार्ग 954.87 लाख तथा आदिवासी विकास विभाग अंतर्गत आदिवासी बालक आश्रम रानीपुरा भवन निर्माण कार्य 275 लाख के कार्यो का शिलान्यास भी संपन्न हुआ।
योजनाओं में हितलाभ वितरण
केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री तथा क्षेत्रीय सांसद श्री नरेन्द्र सिंह तोमर द्वारा कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री धारणा अधिकार के तहत श्रीमती रेखा गुप्ता निवासी श्योपुर को पट्टा वितरण किया गया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री कृषक जीवन कल्याण योजना अंतर्गत श्रीमती ललिता मल्लाह निवासी खिरखिरी को 04 लाख रूपये की आर्थिक सहायता, प्रहलाद बैरवा निवासी लाडपुरा को संर्पदंश से मृत्यु पर 04 लाख रूपये की आर्थिक सहायता, प्राकृतिक आपदा के कारण मृत्यु, जनहानि पर श्रीमती सुशीला माली निवासी कनापुर एवं श्रीमती सीमा निवासी टर्रामाफी तथा नारायण तिवारी निवासी श्योपुर को 4-4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गई। इसके साथ ही बागचा के तीन हितग्राहियों को विस्थापन योजना के तहत 12-12 लाख रूपये की राशि के चैक वितरित किये गये।
इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री श्री तोमर द्वारा संकुल स्तरीय 14 संगठनों को पर्यावरण मित्र स्कूटी योजना के तहत 14 स्कूटी वितरित की गई।

Sponsored Ads
Share
Rubarunews Desk

Published by
Rubarunews Desk

Recent Posts

वन भवन से उल्लू का रेस्क्यू

भोपाल.Desk/ @www.rubarunews.com>>वन मुख्यालय (वन भवन) से 17 मई, 2024 को सामान्य वन मण्डल भोपाल की… Read More

14 hours ago

मोदीजी की अमृत भारत योजना को लगाया जा रहा पलीता

मोदी जी की अनूठी योजना अमृत भारत रेलवे स्टेशन पर फेरा जा रहा पानी, जिम्मेदार… Read More

14 hours ago

तीन शिक्षक निलंबित

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>>जिला शिक्षा अधिकारी आरएस तोमर द्वारा तीन शिक्षको श्रीमती राधा पोरवाल प्राथमिक शिक्षक शासकीय… Read More

15 hours ago

पत्नी के हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास की सजा

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>>न्यायालय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्योपुर द्वारा प्रकरण के विचारण उपरांत आरोपी रामबीर… Read More

15 hours ago

स्वास्थ्य शिविर में 642 वृृद्धजनों का स्वास्थ्य परीक्षण

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>>कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय वृद्धजन स्वास्थ्य देखभाल कार्यक्रम अंतर्गत आज… Read More

15 hours ago

यात्री बसो की फिटनेस जांच ले, कोई भी बस बगैर फिटनेस के न चलें

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>>कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित समय सीमा की बैठक के… Read More

15 hours ago
Sponsored Ads

This website uses cookies.