Hello
Sponsored Ads

मंत्री के क्षेत्र से फिर पकड़ी शराब बनाने की फक्ट्री, 21 लाख रुपये का माल किया जब्त, एसपी ने प्रेसवार्ता में किया खुलासा

Sponsored Ads

Sponsored Ads
Sponsored Ads
Sponsored Ads
Sponsored Ads

-भारी मात्रा में शराब व ओपी शराब, वारदाना एवं शराब तस्करी करने में स्तेमाल की गई बोलेरो व एक ओमनी कार जप्त, दो आरोपी गिरफ्तार,


भिण्ड। पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्रसिंह चौहान ने पुलिस कंट्रोल रूम में सोमवार दोपहर 2.30 बजे आयोजित प्रेसवार्ता में मंत्री के क्षेत्र में पकड़ी गई शराब की फैक्ट्री का खुलासा करते हुए बताया कि रविवार रात्रि 10 सूचना मिली थी कि ग्राम अकलौनी का ग्राम सुनारपुरा के मजरा कुंदन सिंह का पुरा में दो व्यक्तियों के साथ मिलकर उनके घर के अंदर अवैध शराब की फैक्ट्री लगाकर अवैध शराब का निर्माण एवं भंडारण किए हुए है। जिस पर तुरंत एसपी ने तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार खरपुसे एवं एसडीओपी मेहगांव आरके एस राठौर के नेतृत्व में मुखबिर द्वारा बताये गए स्थान पर दबिश दी गयी तो एक मारूती ओमनी गाड़ी में पैक की हुई शराब की पेटिया भर कर बेचने की फिराक में आसपास क्षेत्र में खपाने के लिए निकलने वाला है। पास में बोलेरो गाडी खडी है उसमें ओपी शराब रखी हुई है। मुखबिर की सूचना की तस्दीक हेतु दबिश दी गयी तो मकान के बाहर गेट पर एक ओमनी गाढी स्लेटी रंग की नम्बर एमपी 07 बीए 4351 खड़ी थी। जिसमें अकलौनी का एक व्यक्ति शराब की पेटिया लोड कर रहा था तथा एक बोलेरो गाडी कमांक एमपी07बीए 4043 खड़ी थी एवं मकान के अंदर एक कमरे में दो व्यक्ति बल्ब की रोशनी में शराब की पेटियों की पैकिंग कर रहे थे। तीनों व्यक्तियों को घेरकर पकडऩे का प्रयास किया गया तो एक व्यक्ति अकलौनी का अंधेरे का लाभ लेकर घर के पीछे तरफ सरसों के खेत में भाग गया। दो व्यक्तियों को घेरकर पकड़ा जो निवासी सुनारपुरा मजरा कुंदन पुरा के रहना बताया।
यह माल किया पुलिस ने मौके से बरामद


ग्राम अकलौनी का ग्राम सुनारपुरा के मजरा कुंदन सिंह का पुरा में घर के अंदर अवैध शराब की फैक्ट्री लगाकर अवैध शराब का निर्माण एवं भंडारण किया जा रहा था जिसकी तलाशी गोरमी थाना प्रभारी सुरेश शर्मा एवं एसडीओपी मेहगांव आरके एस राठौर सहित पुलिस बल ने घर के अंदर घुसकर कमरे की तलाशी ली तो 8 केन जिसमें 50-50 लीटर ओपी शराब कुल 400 लीटर ओपी शराब, एक अल्कोहल मीटर शराब नापने का शराब के क्वार्टर पैक करने की मशीन, एक प्लास्टिक की छलनी, खाली क्वार्टर 20 हजार नग क्वार्टर के ढक्कन 15000 नग रेपर 15000 नग होलोग्राम स्टीकर 10000 नग कागज के गत्ते 500 नग तथा ओमनी वैन की तलाशी ली तो उसमें 3 पेटी देशी मदिरा मशाला, 4 पेटी देशी प्लेन शराब की एवं बोलेरो कार के अंदर एक केन 50 लीटर ओपी शराब की रखी पायी गयी। कुल कीमती 21 लाख रूपए की शराब व सामग्री बरामद की गयी है।

Related Post

दो आरोपी पुलिस ने किये गिरफ्तार, एक फरार
अवैध रूप से शराब की फैक्ट्री चलाकर शराब की तस्करी करने वाले आरोपी लखपत उर्फ सुकडू पुत्र शिवचरण जाटव, धर्मवीर उर्फ उल्ली पुत्र राकेश जाटव निवासी सुनारपुरा मजरा कुंदनपुरा को गिरफ्तार किया गया वहीं अंधेरे में मौके का फायदा उठाकर सतीश पुत्र सुग्रीव भदौरिया जो मुख्य आरोपी था वह भागने में कामयाब हो गया, जिसे पुलिस तलाश करने में जुटी हुई है। आरोपीयों का पुलिस रिमाण्ड लेकर माल के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जाकर सप्लाई करने वाली चैन का भंडाफोड करने का प्रयास किया जायेगा।
पूर्व में फरार आरोपी सतीश से पकड़ी शराब
भागे गए आरोपी सतीश भदौरिया निवासी अकलौनी से पूर्व में भी 24 पेटी प्लेन देशी शराब एवं 50 लीटर ओपी शराब अन्य 6 आरोपी ग्राम अकलौनी को मय वेगन आर गाडी नम्बर डीएल 5 सी 4339 एवं वारदाना के साथ विगत 17 जून 2021 को बरामद किया गया था। जिस पर से थाना गोरमी पर मामला दर्ज है।

यह हुआ मौके से बरामद
कुल 9 केन जिसमें 450 लीटर ओपी शराब, सात पेटी प्लेन व मशाला शराब एवं बोलेरो गाडी कमांक एमपी07बीए 4043, एक ओमनी कार नम्बर एमपी07 बीए 4351 एवं एक अल्कोहल मीटर शराब नापने का, शराब के क्वार्टर पैक करने की मशीन, एक प्लास्टिक की छलनी, खाली क्वार्टर 20 हजार नग क्वार्टर के ढक्कन 15 हजार नग, रेपर 15 हजार नग, डोलोग्राम स्टीकर 10000 नगए कागज के गत्ते 500 नग कुल कीमती 21 लाख रूपए।
इनकी रही सराहनीय भूमिका
इस कार्रवाई में निरीक्षक सुरेश शर्मा, उनि वैभव तोमर, कार्य0 सउनि सुरेश शुक्ला कार्य प्रार 1070 रामौतार, कार्य0 प्रजार 285 मनीष, कार्यप्रआर 1007 कौशलेन्द्र कार्य0 प्रआर 1076 जितेन्द्र सिंह, आरण 1209 विकाश, आर 319 सौरभ शर्मा, आर0 1127 राजेश आर चालक 1099 अमृत तोमर अहंम भूमिका रही।

Sponsored Ads
Share
@deva9191 - telegram TINKOFF INVEST BAM 54 641 RUB usy

Published by
@deva9191 - telegram TINKOFF INVEST BAM 54 641 RUB usy

Recent Posts

आवश्यक जानकारी के लिए 1050 हेल्पलाइन का उपयोग करें- वंदना गुप्ता, आशा सहयोगिनी

मतदाता उन्मुखीकरण कार्यक्रम व शपथ आयोजित लोकतंत्र को मजबूत करने स्वयं मतदान कर अन्य को… Read More

14 hours ago

कॉमरेड अतुल कुमार अनजान के निधन पर गहन शोक – श्रद्धांजलि

भोपाल.Desk/ @rubarunews.com- भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय सचिव और अखिल भारतीय किसान सभा के राष्ट्रीय… Read More

3 days ago

स्वीप के तहत अपर कलेक्टर ने बैलगाड़ी पर सवार होकर मतदान का आव्हान किया

अपर कलेक्टर श्री भार्गव ने कुसौली में बैलगाड़ी पर सवार होकर ग्रामीणों से घर-घर जाकर… Read More

3 days ago

मज़दूर दिवस पर जुलूस – फासीवाद का प्रतिरोध कर मज़दूर विरोधी सरकार को पराजित करने का आव्हान

भोपाल.Desk/ @www.rubarunews.com- मज़दूर दिवस के अवसर पर 1 मई 2024 को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, एटक… Read More

4 days ago

निर्माणाधीन पुल पर डायनामाइट के धमाके से दो मजदूरों की मौत

दतिया @Rubarunews.com/ Peeyush Rai >>>>>>>>>>>>>>>> दतिया में निर्माणाधीन पुल के पास ब्लास्टिंग में दो युवकों… Read More

5 days ago

समय की जरूरत है मध्यस्थता – बंसल

  श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com-प्रधान जिला न्यायाधीश अध्यक्ष एवं अपर न्यायाधीश सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्योपुर… Read More

6 days ago
Sponsored Ads

This website uses cookies.