Hello
Sponsored Ads

सड़कों पर उमड़ा शिक्षको का सैलाब,शिक्षा बचाओ पदयात्रा निकालकर सरकार को चेताया Flood of teachers gathered on the streets, warned the government by taking out a padyatra to save education

Sponsored Ads

Sponsored Ads
Sponsored Ads
Sponsored Ads
Sponsored Ads

बून्दी.KrishnakntRathore/ @www.rubarunews.com>> राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) के बैनर तले बूनदी जिला मुख्यालय पर 11 सूत्रीय मांगों को लेकर बूंदी जिलाध्यक्ष अनिल सामरिया के नेतृत्व में विभिन्न शिक्षक समस्याओं के प्रति राज्य सरकार के उपेक्षा पूर्ण रवैया के विरोध में शिक्षा बचाओ पदयात्रा निकाली गई। पदयात्रा में महिला शिक्षिकाओं की भारी संख्या एवम् सरकार के विरुद्ध आक्रोश बाजार में चर्चा का विषय बना रहा। शिक्षकों को पढ़ाने दो, गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्त करो आदि नारों से वातावरण गुंजायमान हो गया। पदयात्रा राउमावि बून्दी से प्रारंभ होकर, बस स्टेंड, अहिंसा सर्किल, कोटा रोड, इन्द्रा मार्केट होते हुए वापिस राउमावि बून्दी में समाप्त हुई। पदयात्रा की समाप्ति पर जिलेभर के सैकड़ों शिक्षको की उपस्थिति में 11 सूत्रीय मांगों को मनवाने के लिये सद्बुद्धि यज्ञ किया।

समस्याओं के समाधान नहीं होने से शिक्षक आंदोलन की राह पर

पदयात्रा के लिए राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बून्दी में एकत्रित जिलेभर के सैकड़ों शिक्षक एवम् शिक्षिकाओं को संबोधित करते हुए पदयात्रा के पर्यवेक्षक संभाग संयुक्त मंत्री महेश शर्मा ने कहा कि संगठन के बारम्बार आग्रह करने व लोकतांत्रिक तरीके से विरोध प्रकट करने के बाद भी सरकार ने न तो संगठन से कोई संवाद स्थापित किया और न ही अपने स्तर पर कोई कार्यवाही की है। सरकार द्वारा संवेदनहीनता अपनाते हुए शिक्षकों की समस्याओं के समाधान के किसी भी सार्थक प्रयास नहीं किए जाने और सरकार की संवादहीनता एवम् संवेदनहीनता से व्यथित और आक्रोशित होकर राज्य के शिक्षक अब आंदोलन की राह अपनाने को विवश हैं। संगठन जिलाध्यक्ष अनिल सामरिया ने राज्य सरकार को चेतावनी देते हुए बताया कि राज्य के समस्त शिक्षक संवर्ग की उक्त न्यायोचित मांगों का तत्काल निराकरण कराया जाए। राज्य सरकार द्वारा इन मांगों पर कोई निर्णय नहीं किए जाने की स्थिति में संगठन को उग्र आंदोलन के लिए विवश होना पड़ेगा।

सड़कों पर उमड़ा शिक्षको का सैलाब,शिक्षा बचाओ पदयात्रा निकालकर सरकार को चेताया Flood of teachers gathered on the streets, warned the government by taking out a padyatra to save education

यह हैं 11 सूत्री मांगे

Related Post

जिला मंत्री मुकेश कुमार शर्मा ने बताया कि 11 सूत्रीय मांगो में वेतन विसंगतियों का निराकरण किया जाना, राज्य कर्मचारी को 8- 16- 24- 32 वर्ष पर एसीपी का लाभ देना, एनपीएस कार्मिकों के लिए लागू हुई पुरानी पेंशन योजना ओपीएस की समस्त तकनीकी खामियों को दुरुस्त करते हुए एनपीएस फंड की जमा राशि शिक्षकों को देने के साथ-साथ जीपीएफ 2004 के खाता नंबर तत्काल जारी करना, सम्पूर्ण सेवाकाल में परिवीक्षा अवधि केवल एक बार 1 वर्ष करना, शिक्षकों एवं संस्था प्रधानों को मासिक इंटरनेट भत्ता तथा एंड्रॉयड फोन उपलब्ध कराया जाना, राज्य कार्मिकों की 300 उपार्जित अवकाशो की सीमा को समाप्त करना, सेवानिवृत्ति के पश्चात 65, 70 एवं 75 वर्ष की आयु पूर्ण पर क्रमशः 5, 10 व 15 प्रतिशत पेंशन वृद्धि किया जाना, संविदा आधारित कार्मिक भर्ती बंद करना, तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थानांतरण तत्काल किया जाए, बीएलओ सहित समस्त प्रकार के गैर शैक्षणिक कार्यों से शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से मुक्त किया जाए, तीन संतान होने पर राज्य कर्मचारियों को पदोन्नति में एक बार पीछे रखने के बाद उसकी मूल वरिष्ठता पुनः बहाल की जाए एवं तीन संतान वाले कार्मिकों को केंद्र सरकार के नियमानुसार राहत प्रदान की जाए, माध्यमिक शिक्षा में स्टाफिंग पैटर्न तत्काल लागू कर पदों का सृजन किया जाकर विद्यालयों में पद आवंटन में हिंदी एवं अंग्रेजी माध्यम का विभेद समाप्त कर समान रूप से पद आवंटन प्रक्रिया अपनाई जाए।

इसमे प्रदेश शैक्षिक प्रकोष्ठ प्रभारी तुलसीराम नामा, जिला संगठन मंत्री रामराज बराला, जिला कोषाध्यक्ष बाबूलाल यादव,जिला सभाध्यक्ष अनीश गुर्जर,जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष बुद्धिप्रकाश शर्मा,अतिरिक्त्त जिला मंत्री प्रदीप यादव, जिला महिला मंत्री पूजा कंवर, जिला महिला संगठन मंत्री कविता पाठक, जिला शारीरिक प्रमुख रवि गौतम, जिला मीडिया प्रभारी सुरेश बैरागी, अशोक नागर, उपशाखा बून्दी ग्रामीण से अध्यक्ष राकेश शर्मा,मंत्री मनोज जैन,बून्दी नगर से अध्यक्ष राजीव पावा, मंत्री मूलशंकर शर्मा, के.पाटन अध्यक्ष अंकित गौतम, मंत्री विजय मिलिंद, हिंडोली से अध्यक्ष अम्बालाल गुर्जर, मंत्री महेंद्र गौड़, तालेड़ा से अध्यक्ष मुकेश गुर्जर, मंत्री लोकेश शर्मा, इंद्रगढ़ से अध्यक्ष दिनेश गुर्जर, मंत्री नरेश मीणा, नैनवा से अध्यक्ष सुगनचंद मीणा, मंत्री मोहन प्रजापत, लाखेरी से अध्यक्ष सतीश प्रजापत, मंत्री भवानीशंकर मीणा, कापरेन अध्यक्ष मानसिंह गुर्जर, मंत्री सत्यनारायण महावर व जिलेभर से सैकड़ों की संख्या में शिक्षक एवम् शिक्षिकाएं मौजूद रहे

Sponsored Ads
Share
Rubarunews Desk

Published by
Rubarunews Desk

Recent Posts

मानव अस्तित्व के लिए प्रकृति संरक्षण जरूरी है: डॉ संदीप यादव

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-वर्तमान परिप्रेक्ष्य में बढ़ते हुए पर्यावरण प्रदूषण एवं बिगड़ते प्रकृति संतुलन ने मानव जीवन… Read More

3 days ago

भीषण गर्मी के मद्देनजर कलेक्टर ने आदेश जारी कर विद्यालयों का समय किया परिवर्तन

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-प्रदेश में मौसम विभाग द्वारा हीट वेव की चेतावनी व भीषण गर्मी के चलते… Read More

3 days ago

महिपत सिंह की छवि को धूमिल करने के प्रयास को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-समाजसेवी और भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रहे महीपत सिंह हाड़ा के ऊपर पुलिस प्रशासन… Read More

3 days ago

सह आचार्य महिमा शर्मा को रसायन शास्त्र में पीएचडी की शोध उपाधि

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-कोटा विश्वविद्यालय ने सह आचार्य महिमा शर्मा को शोध उपाधि प्रदान की। महिमा शर्मा… Read More

3 days ago

पेयजल समस्या का समाधान करो, नहीं तो होगा उग्र आंदोलन

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-गर्मी शुरू होने के साथ ही जल स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की बदइंतजामी के चलते… Read More

3 days ago

सात दिवसीय गाइड केप्टिन बेसिक कोर्स सम्पन्न

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय बून्दी के तत्वावधान में 3 से 9… Read More

3 days ago
Sponsored Ads

This website uses cookies.