Hello
Sponsored Ads
ताजातरीन

सामाजिक विकास व राष्ट्र निर्माण का आधार है बेटियां: योगेश चंद्र शर्मा

Sponsored Ads

Sponsored Ads
Sponsored Ads
Sponsored Ads
Sponsored Ads

बूंदी.KrishnaKantRathore/ @www.rubarunews.com- जिलेभर में रविवार का दिन बालिकाओं को समर्पित रहा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के सन्देश के साथ जिलेभर में बालिका विकास के प्रति सामाजिक जनचेतना के विविध आयोजन हुए। जिलास्तरीय भव्य समारोह का आयोजन कर महिला अधिकारिता विभाग द्वारा भारत स्काउट गाइड भवन पर बेटी जन्मोत्सव, किशोरी स्वास्थ्य जांच, प्रतिभा सम्मान व विभिन्न प्रतियोगिताओ की विजेता बेटियों को पुरस्कारों से नवाजा गया। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के बीच बेटियों ने योगा प्रदर्शन भी किया।

    कार्यक्रम में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी योगेश चंद्र शर्मा ने मुख्य अतिथि रहें, कृषि विज्ञान केंद्र की वैज्ञानिक डॉ कमला महाजन तथा रोहतक मेडिकल कॉलेज से पधारी डॉक्टर खुशबू जसोतानी विशिष्ट अतिथि, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ मिशन से जुड़े फ्री बीइंग मी अंतर्राष्ट्रीय कार्यक्रम जिला समन्वयक सर्वेश तिवारी मुख्य वक्ता थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महिला अधिकारिता विभाग के कार्यवाहक सहायक निदेशक जय सिंह ने की।
मुख्य अतिथि के रुप में बोलते हुए शर्मा ने कहा कि बालिकाओं की समाज व राष्ट्र में अहम भूमिका है। बेटियां जहां दो परिवारों के माध्यम से समाज का नव निर्माण व सामाजिक विकास करती है वही सशक्तता के साथ राष्ट्र निर्माण में अपनी अहम भूमिका निभाती है । बेटियां सामाजिक विकास व राष्ट्र निर्माण का आधार है। शर्मा ने विभिन्न उदाहरण देते हुए नारी के विविध आयामों पर चर्चा की शर्मा ने कहा कि नारी चाहे मां के रूप में हो बेटी के रूप में हो अथवा पत्नी या बहन के रूप में सभी रूपों में वह त्याग की प्रतिमूर्ति होती है।उन्होंने बालिकाओं से संबंधित विभिन्न योजनाओं साइकिल वितरण योजना गार्गी योजना शिक्षा सेतु योजना आदि पर प्रकाश डाला।अतिथियों द्वारा शारदा पूजन के साथ प्रारम्भ हुए कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि डॉ कमला ने बालिकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि हर बालिका व महिला स्वयं में एक आइकन है प्रत्येक महिला एवं बालिका विभिन्न विषम परिस्थितियों से जूझकर आगे बढ़ती है। डॉक्टर कमला द्वारा बालिकाओं को किशोरी स्वास्थ्य एवं पोषण के बारे में भी विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। डॉ खुशबू जसोतानी ने बालिकाओं के सर्वांगीण विकास पर चर्चा करते हुए कहा कि आप जिस क्षेत्र में अग्रणी है उस क्षेत्र में आगे बढ़े एवं करियर बनाएं। साथ ही उन्होंने कोरोना पर चर्चा करते हुए इस में बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में जानकारी दी।
फ्री बिन्नी के जिला समन्वयक सर्वेश तिवारी ने बालिकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि बालिकाएं स्वयं की शक्ति को पहचाने वह यह महसूस करें कि वह सर्वश्रेष्ठ हैं। उन्होंने बालिकाओं को समय आत्मविश्वास पैदा करने को प्रेरित किया।
व्यक्तिव उन्नयन कार्यक्रम फ्री बीइंग मी के जिला समन्वयक तिवारी ने बालिकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि बालिकाएं स्वयं की शक्ति को पहचाने, वे स्वयं में विशिष्ट हैं स्वयं को स्वीकारें व आत्मविश्वास पैदा कर स्वसशक्तिकरण हेतु प्रेरित किया।जयसिंह ने पधारे हुए अतिथियों का अभिनंदन किया तथा विभागीय प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। सखी वन स्टॉप सेंटर से काउंसलर शर्मा ने राष्ट्रीय बालिका दिवस इसकी महत्ता एवं इतिहास पर प्रकाश डाला।सुरक्षा सलाह केंद्र इंदिरा महिला शक्ति निधि योजना इत्यादि के बारे में जानकारी प्रदान की।कार्यक्रम में जिले में माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक स्तर पर वरीयता सूची में आने वाली छात्राओं का स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर अभिनंदन किया गया।बालिकाओं को भी प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।बालिका सशक्तिकरण एवं समाज में बालिकाओं के प्रति सकारात्मक सोच के निर्माण हेतु विभाग द्वारा कार्यक्रम अंतर्गत बेटी जन्मोत्सव का आयोजन किया गया। नन्ही बालिकाओं ने उत्साह से केक काटकर जन्म दिवस मनाया एवं उपहार प्राप्त किए।विभाग के रविराज मिश्रण ने आभार प्रकट किया।
राष्ट्रीय बालिका दिवस के कार्यक्रम अंतर्गत मास्क वितरण, किशोरी स्वास्थ्य दिवस एवं कन्या वाटिका निरीक्षण आदि कार्यक्रम भी आयोजित किए गए।

कार्यक्रम में उमंग संस्थान अध्यक्ष सविता लोरी, सचिव कृष्णकांत ज्योत्सना खत्री अनुराधा जैन गणेश कवर श्री नारायण सेवा एवं विकास संस्थान से राम सिंह सखी वन स्टॉप सेंटर से केंद्र प्रबंधक रानू खंडेलवाल, मोना शर्मा नम्रता शर्मा कोमल महिला सुरक्षा एवं सलाह केंद्र से छाया सक्सेना सुगना महिला शक्ति केंद्र से प्रियंका नरूका अर्पिता शर्मा सपना कटारा गाइड कैप्टन मोना कुमारी यूनिट लीडर हंसराज चौधरी रोवर मेट लोकेश सैनी आतिश वर्मा हिमाद्री रेंजर टीम आदि उपस्थित रहे।

Related Post

ऑनलाइन प्रतियोगिताओं के यह रहे परिणाम

विभाग द्वारा आयोजित ऑनलाइन प्रतियोगिताओं पोस्टर लघु भाषण एकल नृत्य फैंसी ड्रेस एवं रंगोली के परिणाम जारी किए गए। लघु भाषण के जूनियर वर्ग में तन्वी प्रथम एवं ध्रुव जैन द्वितीय रहे सब जूनियर वर्ग में देवांश प्रथम अहाना गोयल द्वितीय स्थान पर रही वहीं सीनियर वर्ग में निकिता त्रिवेदी ने प्रथम एवं ज्योति प्रजापत ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। रंगोली प्रतियोगिता के सब जूनियर वर्ग में लब्धी जैन प्रथम एवं अंश झवर द्वितीय रहे जूनियर वर्ग मेंअविका प्रथम एवं पायल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। सीनियर वर्ग में पारुल जांगिड़ वह ज्योति प्रजापत प्रथम व द्वितीय स्थान पर रही। पोस्टर प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में निकिता शर्मा प्रथम सोनाली मेहर द्वितीय स्थान पर रहे वही सब जूनियर वर्ग में पार्थ कुमावत ने प्रथम स्थान तथा विष्णु मेघवाल एवं आश्वी राठौर ने संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान प्राप्त किया। पायल चौधरी प्रथम स्थान पर रही वही विजय तथा वानिया सिंह ने संयुक्त रुप से द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
एकल नृत्य प्रतियोगिता में सब जूनियर वर्ग में आध्या एवं आरुषि ने जूनियर वर्ग में ग्रेसी सिंह व संस्कृति ने तथा सीनियर वर्ग में अक्षिता एवं प्रतिज्ञा ने क्रमशः प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त किया। फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता के सब जूनियर वर्ग में चेष्टा एवं नैवेद्य जूनियर वर्ग में शारदा एवं अतिथि तथा सीनियर वर्ग में अंबिका एवं प्रतिज्ञा क्रमशः प्रथम एवं द्वितीय स्थान पर रहे।

Sponsored Ads
Share
Rubarunews Desk

Published by
Rubarunews Desk

Recent Posts

आवश्यक जानकारी के लिए 1050 हेल्पलाइन का उपयोग करें- वंदना गुप्ता, आशा सहयोगिनी

मतदाता उन्मुखीकरण कार्यक्रम व शपथ आयोजित लोकतंत्र को मजबूत करने स्वयं मतदान कर अन्य को… Read More

16 hours ago

कॉमरेड अतुल कुमार अनजान के निधन पर गहन शोक – श्रद्धांजलि

भोपाल.Desk/ @rubarunews.com- भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय सचिव और अखिल भारतीय किसान सभा के राष्ट्रीय… Read More

3 days ago

स्वीप के तहत अपर कलेक्टर ने बैलगाड़ी पर सवार होकर मतदान का आव्हान किया

अपर कलेक्टर श्री भार्गव ने कुसौली में बैलगाड़ी पर सवार होकर ग्रामीणों से घर-घर जाकर… Read More

3 days ago

मज़दूर दिवस पर जुलूस – फासीवाद का प्रतिरोध कर मज़दूर विरोधी सरकार को पराजित करने का आव्हान

भोपाल.Desk/ @www.rubarunews.com- मज़दूर दिवस के अवसर पर 1 मई 2024 को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, एटक… Read More

5 days ago

निर्माणाधीन पुल पर डायनामाइट के धमाके से दो मजदूरों की मौत

दतिया @Rubarunews.com/ Peeyush Rai >>>>>>>>>>>>>>>> दतिया में निर्माणाधीन पुल के पास ब्लास्टिंग में दो युवकों… Read More

5 days ago

समय की जरूरत है मध्यस्थता – बंसल

  श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com-प्रधान जिला न्यायाधीश अध्यक्ष एवं अपर न्यायाधीश सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्योपुर… Read More

6 days ago
Sponsored Ads

This website uses cookies.