Hello
Sponsored Ads

विकास कार्यों में जनता की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करें जनप्रतिनिधिः बिरला

Sponsored Ads

Sponsored Ads
Sponsored Ads
Sponsored Ads
Sponsored Ads

कोटा.K.K.Rathore/ @www.rubarunews.com- संसदीय क्षेत्र कोटा-बूंदी के प्रवास पर आए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला सोमवार को केशवरायपाटन क्षेत्र के दौरे के समय पंचायत समिति कार्यालय में नवनिर्वाचित सदस्यों से मिले। बिरला ने न सिर्फ उन्हें लोकतांत्रिक मूल्यों का महत्व बताया बल्कि उन्हें विकास कार्यों में अधिक से अधिक जनभागीदारी सुनिश्चित करने को भी कहा।
नवनिर्वाचित सदस्यों से मुखातिब होते हुए बिरला ने कहा कि भारत दुनिया का सबसे विशाल एवं क्रियाशील लोकतंत्र हैं। यहां वैदिक काल से लोकतांत्रिक परम्पराएं समृद्ध थीं और जनता सभी व्यवस्थाओं का केंद्र हुआ करती थी। देश की आजादी के बाद संविधान निर्माण के दौरान भी जनता को ही केंद्र में रखा गया। देशवासियों के संविधान में दृढ़ विश्वास के कारण हमारा लोकतंत्र मजबूत होता चला गया।
उन्होंने कहा कि पंचायतें भले ही हमारे लोकतंत्र की सबसे छोटी कड़ी हैं परन्तु वह सबसे मजबूत कड़ी भी हैं। पंचायतों में बैठकर लोग बड़ी-बड़ी समस्याओं का समाधान निकल लेते हैं। विकास की कोई योजना बने तो उसका आधार आमजन का कल्याण ही होना चाहिए। जनप्रतिनिधि का दायित्व है कि वह जनता की आशाओं, अपेक्षाओं और उम्मीदों के अनुरूप कार्य करे। इसके लिए आप सबको दलगत भावना को त्याग कर सामूहिक निर्णय क्षमता विकसित करनी होगी।
बिरला ने कहा कि पंचायत समितियों की बैठक में जनता से जुड़े विषयों पर अधिक से अधिक विचार-विमर्श, चर्चा-संवाद, वाद-विवाद होना चाहिए। फैसले भी जनता की राय के अनुरूप किए जाएं। समस्यांे का चिन्हीकरण कर उन्हें जिला परिषद, विधायक और सांसद के कार्यक्षेत्र के अनुसार बांटे और उनका सक्षम स्तर पर निराकरण करवाने का सामूहिक प्रयास करें।
पहले तीन और फिर दो साल की योजना
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने पंचायत समिति सदस्यों को सुझाव दिया कि क्षेत्र के विकास की व्यापक कार्ययोजना तैयार करने के प्रयास करें। योजना और तीन और दो साल के दो चरणों में बांटे। क्षेत्र के पिछड़े हिस्सों में विकास पर अधिक ध्यान दें। प्रयास करें कि वे क्षेत्र भी अग्रिम पंक्ति में आ सकें। विकास कार्यों में जनभागीदारी भी सुनिश्चित करें। जिन क्षेत्रों मंे जनभागीदारी रहती है वहां कार्य की गुणवत्ता और उत्पादकता में भी सुधार होता है।
*कार्यपालिका को बनाए जवाबदेह*
बिरला ने कहा कि जनप्रतिनिधि कार्यपालिका को जनता के प्रति अधिक जवाबदेह व पारदर्शी बनाने को भी संकल्पित रहें। बैठकों में जो भी निर्णय लिए जाते हैं उनके क्रियान्वयन की जिम्मेदारी अधिकारियों की होती है। अतः निर्णयों पर हुए काम का फाॅलोअप अवश्य किया जाना चाहिए। इससे ही हम जनता की आवश्यकताओं के अनुरूप काम सुनिश्चित कर पाएंगे।
क्षेत्र का समग्र विकास मेरी प्राथमिकताः बिरला*
इससे पूर्व लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने केशवरायपाटन व कापरेन क्षेत्र में प्रबुद्धजन सम्मेलन में भी भाग लिया। दोनों जगहों पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बिरला ने कहा कि वे क्षेत्र के समग्र विकास को संकल्पित हैं। केशवरायपाटन क्षेत्र में पेयजल के फिल्ट्रेशन प्लांट की मांग लंबित है। राज्य सरकार व केंद्र सरकार के समन्वय से इसको पूरा करने के प्रयास कर रहे हैं ताकि लोगों को शुद्ध पेयजल मिल सके। उन्होंने केशवराय जी मंदिर के विकास कार्य के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी भी दी।
*दुख में भी बने भागीदार*
केशवरायपाटन और कापरेन क्षेत्र के दौरे के समय लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने केशवरायपाटन में पालिका के पूर्व उपाध्यक्ष पारस जैन, बलकासा के पूर्व पंचायत समिति सदस्य धनराज मीणा तथा अन्य समाज सेवियों के निधन पर भी दुख व्यक्त किया। बिरला ने इन लोगों के घर पहुंचकर परिजनों को ढांढस बंधाया। बिरला ने शोक संतप्त परिवारों से कहा कि दुख की इस घड़ी में वे उनके साथ हैं।
*बैठकर सुनी दिव्यांग की परेशानी*

पंचायत समिति कार्यालय से बाहर निकलते समय लोकसभा अध्यक्ष बिरला को दिव्यांग महावीर मिला। महावीर ने बताया कि बिरला के प्रयासों से मिली मोटराइज्ड ट्राई-साईकल की बैटरी खराब हो गई। इस कारण उसे दिन प्रतिदिन की कार्य करने में कठिनाई महसूस हो रही है। बिरला ने दिव्यांग महावीर को बैटरी दिलवाने के लिए आश्वस्त करते हुए अपने निजी स्टाफ को तुरंत की मोटराइज्ड ट्राई-साईकल के लिए बैटरी की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

Related Post
Sponsored Ads
Share
Pratyaksha Saxena

Published by
Pratyaksha Saxena

Recent Posts

कॉमरेड अतुल कुमार अनजान के निधन पर गहन शोक – श्रद्धांजलि

भोपाल.Desk/ @rubarunews.com- भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय सचिव और अखिल भारतीय किसान सभा के राष्ट्रीय… Read More

18 hours ago

स्वीप के तहत अपर कलेक्टर ने बैलगाड़ी पर सवार होकर मतदान का आव्हान किया

अपर कलेक्टर श्री भार्गव ने कुसौली में बैलगाड़ी पर सवार होकर ग्रामीणों से घर-घर जाकर… Read More

22 hours ago

मज़दूर दिवस पर जुलूस – फासीवाद का प्रतिरोध कर मज़दूर विरोधी सरकार को पराजित करने का आव्हान

भोपाल.Desk/ @www.rubarunews.com- मज़दूर दिवस के अवसर पर 1 मई 2024 को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, एटक… Read More

2 days ago

निर्माणाधीन पुल पर डायनामाइट के धमाके से दो मजदूरों की मौत

दतिया @Rubarunews.com/ Peeyush Rai >>>>>>>>>>>>>>>> दतिया में निर्माणाधीन पुल के पास ब्लास्टिंग में दो युवकों… Read More

3 days ago

समय की जरूरत है मध्यस्थता – बंसल

  श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com-प्रधान जिला न्यायाधीश अध्यक्ष एवं अपर न्यायाधीश सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्योपुर… Read More

4 days ago

मज़दूर दिवस पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का जुलूस 1 मई को

भोपाल.Desk/ @www.rubarunews.com- मज़दूर दिवस के अवसर पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी और सम्बद्ध श्रमिक संगठनों द्वारा… Read More

4 days ago
Sponsored Ads

This website uses cookies.