Hello
Sponsored Ads

पौने दो सौ वर्षो में पहला अवसर होगा जब ऐतिहासिक कजली तीज की शोभयात्रा नहीं होगी

Sponsored Ads

Sponsored Ads
Sponsored Ads
Sponsored Ads
Sponsored Ads

बून्दी.KrishnaKantRathore/ @www.rubarunews.com>>राजस्थान की पहचान यहां की ऐतिहासिक धरोहरों के साथ सांस्कृतिक विरासत भी हैं। यहां के तीज त्यौहार, पहनावा, खानपान और रहन सहन राजस्थान को एक अलग पहचान देता है। श्रावण माह में तीज – त्यौहार मेलों की बात करें तो तीज के मेले के बिना बात करना बेमानी होगा। जहां श्रावणी शुक्ल तृतीया को जयपुर मे हरियाली तीज का पर्व अति प्रसिद्ध हैं, वैसे ही हाडौती में कजली तीज विख्याात हैं, जिसे बड़ी तीज के नाम से भी जाना जाता है।
जहां कजली तीज महिलाओं के सौलह श्रृंगार और पति-पत्नि के प्रेम का प्रतीक हैं, वहीं यह पर्व हाडा चैहानों के शौर्य और पराक्रम का भी प्रतीक है। भाद्रपद माह के शुक्ल पद्वा की तृतीया को आयोजित होने वाली कजली तीज, सातुडी तीज, बड़ी तीज और भादवा की तीज भी कहलाती है।
                                पौराणिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन विवाहित महिलाऐं अपने पति की लम्बी आयु के लिए और अविवाहित युवतियां अच्छें वर की कामना के लिए व्रत रखती हैं। इस दिन चन्द्रमा की पूजा करने के बाद उपवास तोड़ते हैं, गायों की पूजा करते हैं, झूले लगाऐ जाते है, महिलाऐं इकट्टा होकर नाचती हैं, गाती हैं। पूरे वर्ष भर मनाऐ जाने वाले तीज त्यौहारों मे से प्रमुख त्यौहार हैं कजली तीज। इस दिन पार्वती की पूजा करना शुभ माना जाता हैं, किवदंती हैं कि 108 जन्म लेने के बाद देवी पार्वती भगवान शिव से विवाह करने मे सफल हुई थी। यह दिन निस्वार्थ प्रम के सम्मान के रूप में भी देखा जाता हैं। यह पर्व अपने पति के लिए एक स्त्री की भक्ति और समर्पण को दर्शाता है।

हाडाओं के पराक्रम ने बनाया कजली तीज को विशेष …..
हाडौती मे इस पर्व के आयोजन का ऐतिहासिक महत्व भी रहा है। यह पर्व यूं तो पूरे देश में मनाया जाता हैं, लेकिन बून्दी सहित हाडौती में इसका आयोजन ऐतिहासिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण हैं। कजली तीज का ऐसितहासिक महत्व बून्दी राज्य के गोठड़ा ठिकाने के ठाकुर बलवन्त सिंह हाड़ा से जुड़ा हुआ हैं। कहा जाता हैं कि एकबार अपने मित्र के यह कहने पर की, “जयपुर में तीज की भव्य सवारी निकलती हैं, ऐसी सवारी अपने यहां निकले तो शान की बात रहे।” हालांकि कहने वाले साथी ने यह बात सहज ही कही हो, लेकिन ठाकुर बलवन्त सिंह के मन मे यह बात लग गई। ठाकुर बलवन्त सिंह उसी क्षण तीज को जीत कर लाने की मन में ठान कर अपने 11 विश्वस्त साथियों के साथ जयपुर जा पहुँचे।
श्रावण शुक्ल तृतीया को निश्चित कार्यक्रमानुसार जयपुर के मुख्य बाजारो में राजसी ठाठबाट और शाही लवाजमें के साथ तीज माता की सवारी निकाली जा रही थी। ठीक इसी समय गोठड़ा के ठाकुर बलवन्त सिंह अपने विश्वस्त साथियों के साथ जयपुर के शाही लवाजमें के बीच मे से तीज माता की प्रतिमा को लूटकर वापिस गोठड़ा के लिए निकल लिये। ठाकुर बलवन्त सिंह हाड़ा ने गोठड़ा पहुँच कर भाद्रपद कृयण पक्ष की ततीया को कजली तीज के तीज माता की भव्य सवारी का आयेाजन सम्पन्न करवाया।

बलवन्त सिंह थे साहसी जाबांज यो़द्धा ……
बलवन्त सिंह साहसी जाबांज योद्धा होने के साथ बात के धुनी भी थे। वरना उस समय जयपुर के शाही लवाजमे और पूरे लाव लश्कर के बीच सोन चांदी और रत्नजड़ित आभूषणों से लदी हुई तीज माता की प्रतिमा को लूट लाना हर किसी के वश मे नहीं था। कहा जाता हैं कि बून्दी के शासक भी इनके आगे रास्ता बदल लिया करते थें। कहते हैं कि एकबार जयपुर वालों की बकरी दनके क्षेत्र में चरने आ गई। तो यपुर वालों के कहने पर इन्होंने बकरी की चमड़ी तक को देने से मना कर दिया। जिस पर कहावत हैं कि, “कछावां की बाकरी लुकछुप खागि खेत, बलवंत सिंह क पाणं पड़गी खाग्यों खाल समेत।”
जयपुर से तीज की प्रतिमा लाने वाले बलवन्त सिंह आज भी गोठड़ा स्थित हवेली दरबार, और बून्दी बाणगंगा रोड़ पर स्थित बावड़ी पर बने स्थानक पर पूजित हैं, जहाँ सेकड़ों दर्शनार्थी दर्शन करने प्रत्येक रविवार को आते हैं। गोठड़ा वालों की एक हवेली कागदी देवरा क्षेत्र में स्थित हैं, यहाँ श्रृंगी परिवार द्वारा इनकी गद्दी की पूजा अर्चना की जाती है।

महाराव राजा राम सिंह लाए बून्दी में तीज को, 21 तोपों की सलामी से निकलने लगी तीज …….
बून्दी शासक विष्णु सिंह के चचेरे भाई ठाकुर बलवन्त सिंह जाबांज योद्धा के साथ उद्दण्ड़ी और हठीले स्वभाव के थें। ठाकुर बलवन्त सिंह इसी हठीले स्वभाव के चलते जयपुर की तीज लाने में सफल भी रहे। यह इसी स्वभाव के चलते इनकी अधिकांश गतिविधियाँ विद्रोहात्मक और अनुचित रही। एकबार कोटा राज्य की सीमाओं में कम्पनी की सेनाओं के साथ संघर्ष में बलवन्त सिंह खेत रहे। ठाकुर बलवन्त सिंह की मृत्यु के बाद महारावराजा राम सिंह तीज माता की प्रतिमा को बून्दी ले आए, जहाँ तीज माता की सवारी भव्य रूप में शाही लवाजमें के साथ 21 तोपों की सलामी से बून्दी के बाजारों मे निकलने लगी। बून्दी के राजपरिवार की शाही सवारी इस तीज मातमा को भव्यता दिव्यता प्रदान करने लगी। इस सवारी में बून्दी रियासत के जागरीदार, ठाकुर, धनाढ्य लोग और जन साधारण अपनी परम्परागत पौशाक पहनकर पूरी शानोशौकत के साथ इसमें भाग लेते थें। सैनिकों द्वारा शौर्य प्रदर्शन किया जाता था। सौलह श्रृंगार से सजीधजी लहरिया पहने हुए महिलाऐं तीज माता की सवारी में चार चांद लगाती थी।
रियासत काल में 21 तापों की सलामी के साथ नवल सागर झाील के सुन्दरघाट से निकलने वाली तीज माता की सवारी प्रमुख मार्गो से होते हुए रानी जी की बावड़ी पहुँचती, जहाँ सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होते, करतब दिखाऐ जाते और कजलाकारों, विशिष्ट अतिविशिष्ट व्यक्तियों और अतिथियों के सम्मान के बाद तीज की सवारी पुनः महलों मे लाई जाती। दो दिवसीय इस तीज की सवारी के लोकानरंजन के आयोजन में मुख्यतः दो मदमस्त हाथियों का युद्ध विशेष आकर्षण का केन्द्र होता, जिसे देखने दूर दूर से लोग आते थें।

Related Post

नगर परिषद के जिम्मे हैं तीज का आयोजन, लगता हैं 15 दिवसीय मेला…………..
स्वतन्त्रता के बाद भी तीज की सवारी की यह परम्परा अनवरत रही, जिसका दायित्व अब नगर परिषद एठा रहा है। राज परिवार तीज की प्रतिमा नहीं दिये जाने पर नगर परिषद द्वारा तीज माता की दूसरी प्रतिमा बनवा कर इस स्वस्थ परम्परा को जारी रखा। वर्तमान में तीज माता की सवारी में रियासतकालीन वैभव तो नजर नहीं आता लेकिन जन आस्था और लोगों का श्रद्धाभाव, सवारी शामिल झांकियां, बैंड बाजे, बग्घी, ऊँट घोड़, हाथी, अलगोजे बजाते ग्रामीण लोक कलाकारों की प्रस्तुतियाँ, स्वांगधरे कलाकार असे विशेष बनाती हैं। इस मौके पर आजाद पार्क में लगने वाला 15 दिवसीय मेला वर्तमान में कुंभा स्टैडियम में आयोजित होता है। वार्षिक लोकोत्सव के रूप में आयेाजित इस मेले में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम, कवि सम्मेलन, कव्वाली, अलगोजा गायन, स्टार नाईटख् भजन संध्या, दंगल सहित स्कूली बच्चों के कार्यक्रम और प्रतियोगिताऐं होती है। तीज माता की सवारी का आयोजन बून्दी में ही नहीं अपितु नैंनवां में भी नगर पालिका द्वारा दो दिवसीय आयोजन किया जाता है। इसमें अखाड़ों के सथ झाांकियाँ विशेष आकर्षण का केन्द्र होती है।

बिना तीज माता की सवारी के होगा तीज का पर्व………….
नगर परिषद करवाऐगी आॅनलाईन दर्शन………..
पौने दौ सो सालों के इतिहास में यह पहला मौका होगा जब भाद्रपद कृष्ण तृतीया पर तीज का पर्व तो होगा लेकिन जनता को दर्शन देने के लिए तीज माता की सवारी नहीं होगी। कोरोना काल में बढ़ते सक्रमण और सोशल डिस्टेंस की पालना के चलते इस बार तीज माता की शोभायात्रा को स्थगित रखा गया है। यह पहला अवसर होगा जब तीज माता की शोभायात्रा बून्दी में बाजारो ंमे नही निकलेगी। इस अवसर पर नगर परिषद सभागार में सांय 7 बजे तीज माता की आरती सोशल डिस्टेंसिंग के साथ की जायेगी। जिसे आमजन आॅनलाईन देख सकेंगे।
जिला कलक्टर आशीष गुप्ता ने बुधवार को बूंदी ऑनलाइन वेबसाइट का शुभारंभ किया। कोरोना महामारी के चलते स्थगित हुए तीज मेले के रंग अब इस वेबसाइट के जरिए आमजन देख सकेंगे। वेब साइट पर तीज फेस्टिवल में रियासतकालीन तीज के फोटो सहित पिछले वर्ष तीज मेले के फोटो सजाए गए है। बून्दी के ऐतिहासिक मेले की भव्यता देखते हुए तीज फेस्टिवल से जुड़े फोटो देश विदेश के लोग भी वेब साइट के माध्यम से तीज माता की सवारी व सांस्कृतिक कार्यक्रमो की झलकियां देख सकते है ।
सूचना एवं विज्ञान अधिकारी अनिल भाल के निर्देशन में जोनेश सोंलकी द्वारा तैयार वेबसाइट में रियासतकालीन तीज माता के फोटो, शोभायात्रा, पर्यटन विभाग के सांस्कृतिक कार्यक्रम चित्र, कवि सम्मेलन, कव्वाली व बालकों के कार्यक्रमो के साथ शहर में तीज माता की पूजा करती महिलाओं तथा छायाकार नारायण मण्डोवरा के चित्रों का समावेश किया गया है।

प्रस्तोता – कृष्ण कान्त राठौर
सहायक आचार्य (शिक्षा), बून्दी

Sponsored Ads
Share
Pratyaksha Saxena

Published by
Pratyaksha Saxena

Recent Posts

लोकसभा चुनाव में दतिया विधानसभा में सर्वाधिक हुआ मतदान

भिण्ड़-दतिया (02) संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली आठों विधानसभाओं में दतिया में हुआ सर्वाधिक… Read More

4 hours ago

मेहरवानी में हुआ 80 फीसदी के लगभग मतदान

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>>लोकसभा निर्वाचन-2024 अंतर्गत अभूतपूर्व उत्साह के बीच श्योपुर जिले में जहां मतदान का प्रतिशत… Read More

6 hours ago

लोकसभा चुनाव में श्योपुर जिले का 69.17 प्रतिशत मतदान

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>>लोकसभा निर्वाचन-2024 अंतर्गत अभूतपूर्व उत्साह के बीच श्योपुर जिले की दोनो विधानसभाओ में मतदाताओं… Read More

6 hours ago

कलेक्टर-एसपी ने चैनपुरा में डाला वोट

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>>कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी लोकेश कुमार जांगिड तथा पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद द्वारा… Read More

6 hours ago

वेबकास्टिंग के माध्यम से निगरानी में रहे मतदान केन्द्र

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>>लोकसभा निर्वाचन अंतर्गत श्योपुर जिले के 75 फीसदी मतदान केन्द्रों को वेब कैमरे से… Read More

6 hours ago

श्रीलंका और फिलीपींस के डेलीगेशन ने देखी मतदान की प्रक्रिया

भोपाल.Desk/ @www.rubarunews.com>>लोकसभा नि र्वाचन-2024 की प्रक्रिया को देखने एवं उससे जुड़े विभिन्न चरणों की प्रक्रियाओं… Read More

6 hours ago
Sponsored Ads

This website uses cookies.