Hello
Sponsored Ads

कोरोना से बचाव की दिशा में शहरी क्षेत्र में अल्टरनेटिव साईड की खुलेगी दुकान

Sponsored Ads

Sponsored Ads
Sponsored Ads
Sponsored Ads
Sponsored Ads

श्योपुर.desk/ @www.rubarunews.com>>जिला कलेक्टर  राकेश कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समूह की बैठक आज कलेक्टर कार्यालय श्योपुर के सभागार में आयोजित की गई। जिसमें 17 मई लाॅकडाउन के बाद की प्रारंभिक तैयारियों की समीक्षा की गई। साथ ही बैठक में नोबल कोरोना वायरस कोविड-19 संक्रमण से बचाव की दिशा में शहरी क्षेत्र श्योपुर, बडौदा एवं विजयपुर में सभी प्रकार की दुकानें अल्टरनेटिव साईड की व्यवस्था के अनुसार 18 मई 2020 से खोलने का निर्णय लिया गया। जिसमें पहले दिन मैन बाजार की एक साईट एवं दूसरे दिन मैन बाजार की दूसरी साईट की दुकान खुली रहेगी।
कलेक्टर  राकेश कुमार श्रीवास्तव ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि 17 मई तक जिले में लाॅकडाउन जारी रहेगा। लाॅकडाउन जारी और बडाने का निर्णय केन्द्र सरकार द्वारा लिया जावेगा। जिसके अनुसार जिला प्रशासन द्वारा समुचित व्यवस्थाओं को प्रभावी अमल में लाया जावेगा। उन्होने कहा कि नोबल कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर श्योपुर जिले के शहरी क्षेत्र में पहले दिन एक साईट की दुकान 18 मई 2020 से खोली जावेगी। इसी प्रकार दूसरी साईट की दुकान दूसरे दिन खोलने की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। जिसमें दुकानो से सामान देते समय मास्क पहनने की व्यवस्था को बरकरार रखा जावेगा। साथ ही मास्क पहनना अनिवार्य होगा। इसी प्रकार दुकान पर सोशल डिस्टेसिग के अनुसार सामग्री का लेन-देन किया जावेगा। दुकान पर सेनेटाईज की व्यवस्था भी होनी चाहिए।
कलेक्टर ने कहा कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिला स्तरीय काईसेंस मेनेजमंेट की बैठक लाई गई है। इस बैठक में 17 मई के बाद लाॅकडाउन खोलने के निर्णय शासन स्तर पर भेजने की व्यवस्था की जावेगी। उन्होने कहा कि छात्र और मजदूरो का बहारी राज्यो से आने का सिलसिला अभी थमा नही है। साथ ही प्रदेश के इन्दौर, भोपाल आदि शहरो से छात्र आ रहे है। जिनका स्वास्थ्य परीक्षण करने की व्यवस्था की गई है। जिन मजदूर एवं छात्रो में प्रारंभिक कोरोना के लक्षण नही दिखते है। उनको होमकोरेनटाईन किया जावेगा। जिसमें महिला एवं बच्चे शामिल है। कलेक्टर ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग में अमले की भर्ती की प्रकिया सीएमएचओ डाॅ एआर करोरिया द्वारा अपनाई जा रही है। जो संभवतः 15 मई तक पूर्ण कर ली जावेगी।
विजयपुर क्षेत्र के विधायक  सीताराम आदिवासी ने बैठक में बताया कि 18 मई से बाजार की सभी दुकाने खुलनी चाहिए। साथ ही श्योपुर शहर के चारों मार्गो की भी दुकान नागरिको की सुविधा के लिए खोली जावे। मैन बाजार में पहले दिन एक साईट की एवं दूसरे दिन दूसरे दिन दूसरे साईट की सभी दुकान खोलने की परम्परा अपनाई जावे। जिला ंपचायत की अध्यक्ष श्रीमती कविता मीणा ने बैठक मे अवगत कराया कि लाॅकडाउन के बाद श्योपुर, विजयपुर, बडौदा शहरी क्षेत्र की सभी प्रकार की दुकान अल्टरनेटिव पद्धति के अनुसार साईटवाईज खोली जावे। जिससे नागरिक मार्केट में अपनी रोजमर्रा की सामग्री खरीदने में सहायक बनेगे।
भाजपा के जिला अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र जाट ने बैठक में बताया कि शहरी क्षेत्र श्योपुर में मैन मार्केट की सभी प्रकार की दुकानें साईट के अनुसार एक दिन छोडकर खोली जावे। दूसरी साईट दूसरे दिन खुलनी चाहिए। जिससे दुकान के दूसरी साईट खाली जगह में सोशल डिस्टेसिग की प्रक्रिया को अपनाने में सुविधा मिलेगी। साथ ही दुकानदार और नागरिक मास्क पहनकर सामान का आदान-प्रदान समान दूरी अपनाकर कर सकेगे। उन्होने कहा कि बाहर से छात्र और मजदूर श्योपुर जिले में आ रहे है। जिनको कोरेनटाईन की सुविधा उसी क्षेत्र में दी जावे। उन्होने नागरिको की बाजार जाने की सुविधा को ध्यान में रखते हुए मोटरसाईकिल पर तीन व्यक्ति बैठने की अनुमति देने का सुझाव दिया। साथ ही स्वास्थ्य विभाग में अमले की भर्ती शीघ्र कराने की भी जानकारी दी।
पुलिस अधीक्षक  सम्पत उपाध्याय ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि सम्पूर्ण देश में 17 मई तक लाॅकडाउन जारी है। जिसको कुछ शर्तो के अनुसार जारी रखने की दिशा में जिला स्तर संकट प्रबंधन समूह की बैठक के सुझावो के अनुसार कार्यवाही केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा की जावेगी। जिसका हम सभी को पालन करना होगा। उन्होने कहा कि देश में 10 हजार केश मात्र 02 दिन में ही कोरोना पाॅजीटिव पाये गये है। उन्होने कहा कि जिले मे लेबर और छात्र बाहर से आ रहे है। मुरैना, ग्वालियर, भिण्ड, शिवपुरी एवं राजस्थान के पडोसी जिलो में भी कोरोना पाॅजीटिव केश मिल रहे है। उन्होने कहा कि श्योपुर शहर के मैन बाजार के मार्केट साईटवाईज अल्टरनेटिव 18 मई से खोली जावेगी। साथ ही शादी-विवाह में 50 व्यक्तियों की अनुमति दोनो पक्षो के अनुसार एसडीएम द्वारा दी जावेगी।
अपर कलेक्टर  एसआर नायर ने बैठक में अवगत कराया कि श्योपुर जिले में बाहर से मजदूर और छात्र निंरतर आ रहे है। जिनके आने से संक्रमण की संभावना रहेगी। इसलिए उनको 14 दिन के लिए उनके निवास क्षेत्र के छात्रावास में होमकोरेनटाईन किया जावे। साथ ही लक्षणो के अनुसार घर पर भी होमकोरेनटाईन की सुविधा दी जा सकती है। उन्होने कहा कि श्योपुर शहर का मैन बाजार एक दिन एक साईट और दूसरे दिन दूसरी साईट खोलने की सुविधा 18 मई से दी जावे। जिससे नागरिक अपनी आवश्यकताओ की पूर्ति के अनुसार सामग्री खरीदने में सहायक बन सकेगे। उन्होने कहा कि कोरोना संक्रमण कें मद्देनजर श्योपुर जिले के अन्दर और जिले से बाहर जाने के लिए अनुमति लेना आवश्यक है। जिससे संक्रमण पर रोक अवश्य लगेगी।

बैठक में विजयपुर विधायक  सीताराम आदिवासी, जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती कविता मीणा, भाजपा के जिला अध्यक्ष  सुरेन्द्र जाट, पुलिस अधीक्षक  सम्पत उपाध्याय, सीईओ जिला पंचायत  हर्ष सिंह, सहायक कलेक्टर  पवार नवजीवन विजय, अपर कलेक्टर  एसआर नायर, एसडीएम  रूपेश उपाध्याय, होमगार्ड के कमाडेन्ट  कुलदीप मलिक, सीएमएचओ डाॅ एआर करोरिया, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास  ओपी पाण्डेय, जिला शिक्षा अधिकारी  वीएस रावत, क्षेत्र संयोजक आजाक  एमपी पिपरैया, सीएमओ नपा  आनन्द शर्मा एवं अन्य संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

Related Post
Sponsored Ads
Share
Pratyaksha Saxena

Published by
Pratyaksha Saxena

Recent Posts

कॉमरेड अतुल कुमार अनजान के निधन पर गहन शोक – श्रद्धांजलि

भोपाल.Desk/ @rubarunews.com- भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय सचिव और अखिल भारतीय किसान सभा के राष्ट्रीय… Read More

1 day ago

स्वीप के तहत अपर कलेक्टर ने बैलगाड़ी पर सवार होकर मतदान का आव्हान किया

अपर कलेक्टर श्री भार्गव ने कुसौली में बैलगाड़ी पर सवार होकर ग्रामीणों से घर-घर जाकर… Read More

1 day ago

मज़दूर दिवस पर जुलूस – फासीवाद का प्रतिरोध कर मज़दूर विरोधी सरकार को पराजित करने का आव्हान

भोपाल.Desk/ @www.rubarunews.com- मज़दूर दिवस के अवसर पर 1 मई 2024 को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, एटक… Read More

3 days ago

निर्माणाधीन पुल पर डायनामाइट के धमाके से दो मजदूरों की मौत

दतिया @Rubarunews.com/ Peeyush Rai >>>>>>>>>>>>>>>> दतिया में निर्माणाधीन पुल के पास ब्लास्टिंग में दो युवकों… Read More

3 days ago

समय की जरूरत है मध्यस्थता – बंसल

  श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com-प्रधान जिला न्यायाधीश अध्यक्ष एवं अपर न्यायाधीश सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्योपुर… Read More

4 days ago

मज़दूर दिवस पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का जुलूस 1 मई को

भोपाल.Desk/ @www.rubarunews.com- मज़दूर दिवस के अवसर पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी और सम्बद्ध श्रमिक संगठनों द्वारा… Read More

4 days ago
Sponsored Ads

This website uses cookies.