Hello
Sponsored Ads

आंगनबाडी में सोलर लाईट सिस्टम की व्यवस्था सुनिश्चित करें-कमिश्नर श्री ओझा

Sponsored Ads

Sponsored Ads
Sponsored Ads
Sponsored Ads
Sponsored Ads

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>> ग्वालियर-चंबल संभाग के कमिश्नर  एमबी ओझा ने कहा है कि राज्य सरकार द्वारा कुपोषण निदान की दिशा मंे निरंतर प्रयास किये जा रहे है। जिसमें आगनबाडी केन्द्रो के माध्यम से आने वाले बच्चो को भरपेट खाने की सुविधा दी जा रही है। आगनबाडियो को और सशक्त बनाने की दिशा में सोलर लाईट सिस्टम की व्यवस्था सुनिश्चि करे। जिससे हर आगनबाडी में एक पंखा और एक ट्यूब लाईट के माध्यम से बच्चो का आगनबाडी केन्द्रो में नियमित आने का रूझान बढेगा।  वे आज कलेक्टर कार्यालय श्योपुर के सभागार में विभिन्न विभागो के कार्यो की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे।
कमिश्नर ग्वालियर-चंलब संभाग श्री एमबी ओझा ने कहा कि आगनबाडी केन्द्रो में सोलर लाईट सिस्टम के माध्यम से एक पंखा एवं एक ट्यूब लाईट आसानी से चलाये जा सकते है। जिस पर 06 हजार रूपयें मात्र खर्चा आयेगा। साथ ही आगनबाडियो की व्यवस्थाएं बेहतर होगी। उन्होने कहा कि डे-केयर सेंटरो को ओर अधिक प्रभावी बनाया जावे। जिससे डे-केयर सेंटर पर बच्चो को सभी प्रकार की सुविधाएं मिलेगी। उन्होने कहा कि कुपोषण निदान की दिशा में सहरिया परिवार की मुखिया महिला को 01 हजार रूपये प्रतिमाह दिये जा रहे है। जिससे महिला अपने बच्चो का पालन-पोषण करने में सहायक बनेगी। साथ ही कुपोषण निदान में इस राशि का सदउपयोग होगा। उन्होने कहा कि मप्र डे-आजीविका मिशन के माध्यम से आम, अमरूद के बगीचे सहरिया क्षेत्र में लगाने की अनुक्रणीय पहल की है। जिसमें केशर आम का पौधा दो वर्ष में फल देने लगता है। जिससे उनकी आय में इजाफा होगा। इसी प्रकार अमरूद की बैरायटी आजीविका मिशन के माध्यम सहरिया परिवारो के बगीेचे में लगाई जा रही है। जिसमें एक वर्ष में फल देने की शुरूआत होगी। उन्होने कहा कि स्वसहायता समूहो से सहरिया परिवारो को जोडा जावे। जिससे वे अपनी आमदनी बढाने में सहायक बन सकें।
संभागायुक्त श्री ओझा ने कहा कि नोलब कोरोना वायरस कोविड-19 के अंतर्गत श्योपुर जिले में 04 केश पाॅजीटिव सामने आये थे। जिला प्रशासन द्वारा इन केशो को व्यवस्थित तरीके से हैण्डल करने की कार्यवाही की गई। उन्होने कहा कि कोरोना टेस्ट के लिए श्योपुर जिले के मशीन प्रदान की जा रही है। जिससे टेस्ट के लिए बाहर पाॅजीटिव मरीज को नही भेजा जावेगा। इस मशीन की सुविधा से जांच भी श्योपुर में आसानी से की जा सकेगी। उन्होने कहा कि मनरेगा के अंतर्गत प्रवासी मजदूरों को रोजगार देने की व्यवस्था जारी रखी जावे। उन्होने कहा कि जल संसाधन विभाग के माध्यम से स्टाॅप डैम के कार्य कराये जावे। जिससे स्टाॅप डैम में भरने वाला पानी फसल और पशुओ के पीने के काम आयेगा। उन्होने कहा कि गेहू, चना, सरसो उपार्जन कार्य व्यवस्थित तरीके से चल रहा है। इस कार्य के अंतर्गत फसल बेचने से शेष रहे किसानो को बडे पैमाने पर 23 मई को एसएमएस भेजे जावेगे। इसके अलावा खरीफ फसलो की तैयारियां निरंतर जारी रखी जावे। जिसके अतंर्गत खाद-बीज की व्यवस्था में कोई कमी नही आनी चाहिए। इसी प्रकार उद्यानिकी के क्षेत्र में सब्जी के एरिया को बढाने के प्रयास किये जावे। उन्होने कहा कि जिले में स्वीकृत की गई गौशालाओ का संचालन ग्राम पंचायत के माध्यम से कराने की व्यवस्था को प्रभावी बनाया जावे।
कमिश्नर चंबल संभाग श्री ओझा ने बैठक में कहा कि ग्रीष्मकाल में मद्देनजर नलजल योजना एवं हैण्डपम्पो के संधारण का कार्य तेजी से कराया जावे। साथ ही नवीन स्वीकृत योजना एवं हैण्डपम्प का कार्य समय सीमा में पूरा कराया जावे। उन्होने कहा कि जल जीवन मिशन चालू किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत 2024 तक हाउसहोल्ड कनेक्शन प्रदान किये जावेगे।
चंबल रेज के एडीजीपी  डीपी गुप्ता ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि श्योपुर जिले की सभी आगनबाडी केन्द्रो में सहजना का पेड आवश्य लगाया जावे। यह पेड फली देकर कुपोषण निदान में सहायक बनेगा। साथ ही पोष्टिक आहार के रूप में सहजना की फली को उपयोग में लाया जा सकता है। उन्होने कहा कि ऊचीखोरी कराहल के आगनबाडी केन्द्र को गोद लिया गया था। इस केन्द्र का संचालन व्यवस्थित तरीके से होने से केन्द्र पर आने वाले बच्चो को कुपोषण से मुक्ति मिली है। उन्होने कहा कि नोबल कोरोना वायरस कोविड-19 संक्रमण के दौरान पुलिस प्रशासन द्वारा परिस्थितियों को लाॅकडाउन में व्यवस्थित तरीके से हैण्डल किया था। जिससे श्योपुर जिला ने संक्रमण से निजात पाने में सफलता प्राप्त की है।
कलेक्टर  राकेश कुमार श्रीवास्तव ने बैठक मे अवगत कराया कि नोबल कोरोना वायरस कोविड-19 के अंतर्गत सभी प्रकार की व्यवस्थाओ को जिला प्रशासन द्वारा समय रहते हैण्डल किया है। साथ ही लाॅकडाउन में भी प्रशासन को सभी का सहयोग मिला है। उन्होने कहा कि श्योपुर में 04 केशो की स्थिति के कारण क्षेत्र को काॅटेन्टमेंट जोन घोषित किया था। 04 पाॅजीटिव व्यक्ति घर पहुंच चुके है। जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में आम लोगो की आवश्यकता के अनुरूप दुकाने खोली गई है। कलेक्टर ने कहा कि कोटा से बच्चो को लाने की व्यवस्था प्रशासन द्वारा सुनिश्चित की गई। साथ ही प्रवासी मजदूरो का आगमन जिला और प्रदेश के जिलो के लिए सामरसा बाॅर्डर पर हो रहा है। उन्होने कहा कि प्रवासी मजदूरो को मनरेगा के अंतर्गत कार्य दिया जा रहा है। जिले में 6272 कार्य प्रगति पर चल रहे है। इन कार्यो में 21935 लेबर लाभान्वित हुई है।
कलेक्टर ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना में 83.58 प्रतिशत आवासो का कार्य पूरा हो चुका है। श्योपुर जिला राज्य में आवास पूर्णतः में तीसरे स्थान पर है। उन्होने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत 87145 शौचालय बनाये गये है। प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना वाटरशैड विकास अंतर्गत 11 कार्य प्रगति पर है। जिसमें 05 तालाब, फार्म पोण्ड 06 शमिल है। उन्होने कहा कि वाबडीयो का जीणोद्धार कराने में प्रशासन द्वारा कार्यवाही शुरू की गई है। इसी प्रकार मप्र डे-आजीविका ग्रामीण मिशन के माध्यम से 5148 स्वसहायता समूहो से 56960 व्यक्तियों को जोडा गया है। साथ ही 68947 लक्षित परिवार लाभान्वित हो रहे है। उन्होने कहा कि आम, अमरूद, एप्पल बैल, केला के उत्पादन की दिशा में 10 हजार हितग्राही लाभान्वित कराये गये है। इसी प्रकार आजीविका नर्सरी भी तैयार की गई है।
पुलिस अधीक्षक  सम्पत उपाध्याय ने बैठक में अवगत कराया नोबल कोरोना वायरस कोविड-19 के अंतर्गत श्योपुर जिलें में सम्पूर्ण लाॅकडाउन रहा था। जिसके ंअतर्गत हसनपुर हवेली के 04 व्यक्ति कोरोना पाॅजीटिव पाये गये थे। इस कारण से सम्पूर्ण क्षेत्र को बंद किया जाकर काॅटेन्टमेंट जोन के मान से पुलिस फोर्स लगाया। उन्होने कहा कि इस क्षेत्र में कैमरा, पीए सिस्टम एवं ड्रोन कैमरा से भी निगरानी कराई गई। श्योपुर जिले के सभी बाॅर्डरो को शील्ड किया गया। उन्होने कहा कि वर्तमान में मार्केट खोल दिये गये है। फिर भी संक्रमण के मद्देनजर बाॅर्डर क्षेत्र में निगरानी रखी जा रही है। इसी प्रकार श्योपुर शहर की दुकानो पर मास्क लगाने का पालन किया जा रहा है।
जिला पंचायत के सीईओ  हर्ष सिहं ने श्योपुर जिले के विकास की दिशा में किये जा रहे कार्यो का बैठक में प्रजेन्टेशन दिया। साथ ही ग्रामीण विकास विभाग के माध्यम से की गई कार्यवाहियो की जानकारी दी। इसी प्रकार मनरेगा के अंतर्गत प्रवासी मजदूरो को रोजगार देने के बारे में अवगत कराया। साथ ही श्योपुर जिले की सामान्य जानकारी दी गई। इसी प्रकार कोविड-19 के अंतर्गत की गई कार्यवाहियोें का प्रजेटेशन दिया। साथ ही 22 मई 2020 के हेल्थ बुलेटिन की जानकारी दी।
अपर कलेक्टर  एसआर नायर ने बैठक में बताया कि रबी उपार्जन के अंतर्गत समर्थन मूल्य पर गेहू 1925, चना 4875, सरसों 4425 की खरीद किसानो से की जा रही है। जिले में 79 उपार्जन केन्द्रो पर 25298 पंजीयन शुदा किसानो में से 20366 किसानो की 203602.11 मैट्रिक टन गेहू की खरीदी की जा चुकी है। साथ ही चना, सरसो की भी खरीदी जारी है। किसानो को 19829.67 लाख रूपये का भुगतान किया जा चुका है। साथ ही                     175581.9465 माल का भण्डारण किया जा चुका है। बैठक के प्रारंभ में कलेक्टर  राकेश कुमार श्रीवास्तव ने संभागायुक्त  एमबी ओझा एवं एडीजीपी चंबल रेज  डीपी गुप्ता का आजीविका डलीया, आम और अमरूद का पौधा देकर स्वागत किया। बैठक में अंत में कमिश्नर और एडीजीपी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।

बैठक में चंबलरेज के एडीजीपी  डीपी गुप्ता, कलेक्टर श्योपुर  राकेश कुमार श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक  सम्पत उपाध्याय, सीईओ जिला पंचायत  हर्ष सिहं, डीएफओ सामान्य वन मंडल  सुंधाशु यादव, सहायक कलेक्टर  पवार नवजीवन विजय, अपर कलेक्टर  एसआर नायर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  पीएल कुर्वे, संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवाएं डाॅ एके दीक्षित, एसडीएम  रूपेश उपाध्याय, एसडीओपी श्योपुर  रामतिलक मालवीय, बडौदा  निरंजन सिहं राजपूत एवं विभिन्न विभागो के कार्यालय प्रमुख / जिला अधिकारी उपस्थित थे।

Related Post
Sponsored Ads
Share
Pratyaksha Saxena

Published by
Pratyaksha Saxena

Recent Posts

आवश्यक जानकारी के लिए 1050 हेल्पलाइन का उपयोग करें- वंदना गुप्ता, आशा सहयोगिनी

मतदाता उन्मुखीकरण कार्यक्रम व शपथ आयोजित लोकतंत्र को मजबूत करने स्वयं मतदान कर अन्य को… Read More

1 day ago

कॉमरेड अतुल कुमार अनजान के निधन पर गहन शोक – श्रद्धांजलि

भोपाल.Desk/ @rubarunews.com- भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय सचिव और अखिल भारतीय किसान सभा के राष्ट्रीय… Read More

4 days ago

स्वीप के तहत अपर कलेक्टर ने बैलगाड़ी पर सवार होकर मतदान का आव्हान किया

अपर कलेक्टर श्री भार्गव ने कुसौली में बैलगाड़ी पर सवार होकर ग्रामीणों से घर-घर जाकर… Read More

4 days ago

मज़दूर दिवस पर जुलूस – फासीवाद का प्रतिरोध कर मज़दूर विरोधी सरकार को पराजित करने का आव्हान

भोपाल.Desk/ @www.rubarunews.com- मज़दूर दिवस के अवसर पर 1 मई 2024 को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, एटक… Read More

5 days ago

निर्माणाधीन पुल पर डायनामाइट के धमाके से दो मजदूरों की मौत

दतिया @Rubarunews.com/ Peeyush Rai >>>>>>>>>>>>>>>> दतिया में निर्माणाधीन पुल के पास ब्लास्टिंग में दो युवकों… Read More

6 days ago

समय की जरूरत है मध्यस्थता – बंसल

  श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com-प्रधान जिला न्यायाधीश अध्यक्ष एवं अपर न्यायाधीश सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्योपुर… Read More

7 days ago
Sponsored Ads

This website uses cookies.