Hello
Sponsored Ads

सभी स्कूलों को डिजिटल शिक्षा से जोड़कर लाएंगे शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा परिवर्तन  – ओम बिरला Connecting all schools with digital education will bring a big change in the field of education – Om Birla

Sponsored Ads

Sponsored Ads
Sponsored Ads
Sponsored Ads
Sponsored Ads

 बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>>सामाजिक.आर्थिक परिवर्तन लाने का एक मात्र माध्यम शिक्षा है। हम चाहते हैं कि कोटा-बूंदी के बच्चे देश और विश्व में बदलाव के वाहक बने। इसके लिए उन्हें हर वह संसाधन उपलब्ध करवाएंगे जो उनमें वैज्ञानिक सोच विकसित कर उन्हें नवाचारों की दिशा में आगे ले जाएं। इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए आने वाले समय में कोटा-बूंदी के सभी स्कूलों को डिजिटल शिक्षा से जोड़कर शिक्षा के क्षेत्र में एक बड़ा परिवर्तन लाया जाएगा। लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने यह बात बुधवार को बूंदी केंद्रीय विद्यालय के नए भवन का शिलान्यास करते हुए कही। गांधी ग्राम में आयोजित शिलान्यास समारोह में बिरला ने कहा कि वैदिक काल से इस आधुनिक युग तक जो भी प्रगति हुई उसका आधार शिक्षा ही थी। यही वजह है कि आजादी से पहले और बाद में शिक्षा को लेकर बड़े आंदोलन हुए। हमारी धार्मिक गुरूओं, समाज सुधारकों, राजनेताओं ने शिक्षा की अलख जगाने का प्रयास किया। अंतिम बच्चे तक शिक्षा पहुंचे, इसके लिए संसद में ही कई कानून बनें।

दृढ़ निश्चय के साथ सिद्धी तक पहुँचाने का हमारा संकल्प

अभावों पर विजय पाकर शीर्ष पर पहुँचे वाले राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू, एपीजे अब्दुल कलाम जैसी अनेक विभूतियां का उदाहरण देते हुए बिरला ने कहा कि हमारी कोशिश है कि हमारे यहां के दूरस्थ गांव में अभाव में जी रहे बच्चे भी नेतृत्व करें। इसके लिए गांव-गांव में शिक्षित पीढ़ी तैयार करेंगे, यह हमारा संकल्प है जिसे हम दृढ़ निश्चय के साथ सिद्धी तक पहुंचाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी चाहते हैं कि हमारी शिक्षा गुणवत्तापूर्ण होने के साथ उत्पादक भी हो। वे विद्यार्थियों और युवाओं वह स्किल के साथ विजन भी विकसित करे, जिससे वे देश और दुनिया को दिशा दे सकें। हमारी भावी पीढ़ी अपने इनोवेशन और रिसर्च से दुनिया के सामने आने वाली चुनौतियों का समाधान कर सकें। इसके लिए वे विद्यार्थियों और युवाओं से संवाद कर उनका आत्मविश्वास बढ़ाते हैं।

सभी स्कूलों को डिजिटल शिक्षा से जोड़कर लाएंगे शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा परिवर्तन  – ओम बिरला Connecting all schools with digital education will bring a big change in the field of education – Om Birla

के.पाटन मंदिर और फसाड लाइट का काम जल्द शुरू होगा

कार्यक्रम के दौरान ही स्पीकर बिरला ने बताया कि केशवरायपाटन मंदिर के आसपास के क्षेत्र की दशा सुधारने के लिए केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय की प्रसाद योजना के तहत 70 करोड़ की डीपीआर बन रही है। बूंदी किले पर फसाड लाइट लगाने के लिए 7 करोड़ रूपए स्वीकृत हो चुके हैं। रामगढ़ में बाघ रिलीज कर वहां भी जंगल सफारी प्रारंभ करने की योजना है। हम बूंदी को पर्यटन का सिरमौर बनाकर यहां विकास और रोजगार की अपार संभावनाएं तैयार करेंगे।

केंद्रीय विद्यालय के नए भवन में यह होगा खास

– आधुनिक सुविधाओं से युक्त अत्याधुनिक भवन

– कक्षा 12वीं तक पढ़ने की सुविधा (वर्तमान भवन कक्षा 10 तक ही संचालित है)

– 1000 बच्चों को मिलेगा दाखिला (वर्तमान क्षमता 400 विद्यार्थी)

Related Post

– फिजिक्स, कैमेस्ट्री, मैथ्स और कम्प्यूटर लैब, एक्टीविटी और आर्ट रूम

– बैडमिंटन के दो तथा बॉलीवॉल व बास्केटबॉल का एक-एक कोर्ट

– एक लाख लीटर क्षमता का वर्षा जल संरक्षण स्ट्रक्चर

– 15 माह में तैयार होगा केंद्रीय विद्यालय का नया भवन

बूंदी के सर्वांगीण विकास की दृष्टिकोण से काम कर रहे हैं बिरला – डोगरा

बूंदी विधायक अशोक डोगरा ने कहा कि स्पीकर ओम बिरला बूंदी के सर्वांगीण विकास के दृष्टिकोण के साथ कार्य कर रहे हैं। उनके प्रयासों से केंद्रीय विद्यालय के नए भवन के लिए 20 करोड़ की राशि स्वीकृत हुई है। इस नए भवन के बनने से बूंदी के शैक्षणिक जगत में एक नई ऊर्जा का प्रवाह होगा। हमारे बच्चों को अब स्कूली शिक्षा पूरी करने के लिए कहीं और नहीं जाना होगा। इससे उनका भविष्य उज्ज्वल होगा। उनकी कोशिशों से ही खेल संकुल के पुर्नविकास, रोजगार मेला, हेरीटेज लाइट्स, लाइट एंड साउंड शो जैसे कार्य साकार हो रहे हैं। बूंदी की जनता उनके इन महती प्रयासों की सदैव आभारी रहेगी।

20 करोड़ की लागत से बनने वाले भवन का भूमि पूजन

अध्यक्ष ओम बिरला ने आज गांधी ग्राम में 20 करोड़ रूपये की लागत से बनने वाले केन्द्रीय विद्यालय के शिलान्यास पट्टिका का अनावरण कर नए भवन का भूमि पूजन किया। स्पीकर बिरला ने कहा कि केंद्रीय विद्यालय का नया भवन बनने और इसके 12वीं तक क्रमोन्नत होने से माता.पिता की बड़ी चिंता दूर होगी। पहले उन्हें 11वीं और 12वीं कक्षा नहीं होने के कारण 10वीं के बाद विकल्प तलाशने पड़ते थे। लेकिन अब बच्चा कक्षा एक में स्कूल में प्रवेश लेगा और 12वीं उत्तीर्ण करके निकलेगा। उसे एक ही छत के नीचे पूरी स्कूली शिक्षा मिल सकेगी। इससे पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सर्किट हाऊस पहुंचे, जहां पुलिस के सशस्त्र जवानो ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया। भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ताओ ने माल्यार्पण कर ओम बिरला का स्वागत किया। इसके बाद ओम बिरला गांधी ग्राम पहुंचे जहां केन्द्रीय विद्यालय के छात्र छात्राओं ने लोकसभा अध्यक्ष की अगवानी की। विधिवत पूजा अर्चना के बाद केन्द्रीय विद्यालय की नींव रखी और शिलापट्ट का लोकार्पण किया। अतिथियों का माल्यार्पण व साफाबंधा कर स्वागत किया गया।कार्यक्रम में स्वागत भाषण जिला कलक्टर रविंद्र गोस्वामी ने दिया। इस दौरान सीपीडब्ल्यूडी मुख्य अभियंता नीरज बंसल ,केंद्रीय विद्यालय उपायुक्त डीएल मरोडिया, पुलिस अधीक्षक जय यादव, बूंदी विधायक अशोक डोगरा, प्रधानाचार्य पुष्पेन्द्र, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी तेजकंवर, तालेड़ा उपप्रधान राजेश रायपुरिया, सामाजिक कार्यकर्ता सुरेश अग्रवाल, महावीर खंगार, जित्तेंद्र सिंह हाड़ा, रामबाबू शर्मा ,प्रधान राजेश रायपुरिया, सर्वोदय ग्रुप के निदेशक एजी मिर्जा, नूपुर मालव, निर्मल मालव, अंचल राठौर, मोजी नुवाल सहित बड़ी संख्या में गणमान्य मौजूद रहे।

Sponsored Ads
Share
Rubarunews Desk

Published by
Rubarunews Desk

Recent Posts

संस्कृत अलौकिक भाषा है और वह आध्यात्मिकता की हमारी खोज में एक पवित्र सेतु का कार्य करती है- उपराष्ट्रपति

नईदिल्ली.Desk/ @www.rubarunews.com-उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने आज कहा कि संस्कृत अलौकिक भाषा है और यह हमारी… Read More

16 hours ago

भारतीय वायु सेना ने डिजिलॉकर एकीकरण के साथ डिजिटल परिवर्तन को आगे बढ़ाया

नईदिल्ली.Desk/ @www.rubarunews.com-भारतीय वायु सेना (आईएएफ) ने 26 अप्रैल, 2024 को नई दिल्ली में डिजिटल इंडिया… Read More

17 hours ago

अपने आसपास निवासरत वृद्धजनों, दिव्यांगों का मताधिकार सुनिश्चित कराएं- शैलेंद्र खरे

मतदाता उन्मुखीकरण कार्यक्रम व शपथ श्रृंखला सम्पन्न मतदान कर राष्ट्रनिर्माण में अपना योगदान सुनिश्चित करें… Read More

1 day ago

सामान्य प्रेक्षक रंजीता ने दिए आवश्यक निर्देश

सामान्य प्रेक्षक ने दतिया प्रवास के दौरान चुनाव प्रक्रिया की तैयारियों का लिया जायजा दतिया… Read More

1 day ago

देश के लिए फर्ज निभाएं, जरूर करें मतदान – आइकन सर्वेश तिवारी

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-लोकतंत्र का महापर्व लोकसभा आम चुनाव 26 अप्रैल शुक्रवार को बड़े उत्साह से मनाया… Read More

2 days ago

आत्म विश्वास के साथ अंतिम प्रशिक्षण के बाद मतदान केंद्रों पर पहुंचे मतदान दल

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- लोकसभा आम चुनाव 2024 के तहत 26 अप्रैल को होने वाले मतदान के… Read More

2 days ago
Sponsored Ads

This website uses cookies.