खबरताजातरीनदतियामध्य प्रदेश

युवा राजनीति में आकर करें समाजसेवा- श्रीमती संध्या राय सांसद

<strong>नेहरू युवा केन्द्र, दतिया के तत्वावधान में :जिला स्तरीय मेगा युवा उत्सव का भव्य आयोजन</strong> दतिया @rubarunews.com>>>>>>>>>>>>>नेहरू युवा केन्द्र संगठन (युवा कार्यक्रम एंव खेल मंत्रालय भारत सरकार) के तत्वाधान में देशव्यापी युवा उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसी श्रृंखला मे नेहरू युवा केन्द्र, दतिया द्वारा शिव उमा मैरिज गार्डन झाँसी रोड, दतिया में जिला स्तरीय मेगा युवा उत्सव का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ युवाप्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण, दीप प्रज्जवलन और सरस्वती वंदना के साथ की गई। *कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय सांसद श्रीमती संध्या राय* उपस्थित रहीं। जिला युवा उत्सव के शुभारंभ सत्र में मुख्य अतिथि माननीय श्रीमती संध्या राय सांसद भिण्ड-दतिया ने युवाओं को संबोधित करते हुए आव्हान किया कि युवा नैतिक मूल्यों पर अग्रसर होकर राष्ट्रनिर्माण में अपनी सक्रिय भूमिका सुनिश्चित करें यह अति महत्वपूर्ण है। साथ ही राजनीति में भी युवाओं की सहभागिता हो ताकि नवाचार के साथ युवा शक्ति का लाभ प्राप्त हो सके। उन्होंने युवाओं से समाज मे व्याप्त कुरीतियों को रोकने हेतु संचालित प्रयासों में सहभागी बनने की अपील की। नेहरू युवा केन्द्र दतिया के जिला युवा अधिकारी श्री कपिल सैन ने कार्यक्रम प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए बताया कि *जिला स्तरीय मेगा युवा उत्सव* के अंतर्गत छः विधाओं में प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें युवाओं के लिये युवा कलाकार चित्रकला प्रतियोगिता, युवा लेखक कविता प्रतियोगिता, जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता, मोबाइल फोटोग्राफी प्रतियोगिता, जिला युवा सम्मेलन एवं युवा संवाद India@2047 एवं सामूहिक सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें जिला दतिया के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के युवाओं ने बडी संख्या में प्रतिभागिता की। *समापन सत्र*
जिला युवा उत्सव के समापन व पुरुष्कार वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री कमलेश भार्गव अपर कलेक्टर/ मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दतिया ने सहभागिता करने वाले सभी युवाओं को बधाई देते हुए प्रतियोगी युवाओं को राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर अपने हुनर और प्रतिभा को प्रदर्शित करने हेतु शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम मे मुख्य आयोजन समिति सदस्य मुनेन्द्र शेजवार जिला समन्वयक जन अभियान परिषद, वासुदेव सिंह जादौन कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना एवं निर्णायक मण्डल मे डॉ. निलय गोस्वामी प्राचार्य शासकीय महाविद्यालय इंदरगढ़, मनोज द्विवेदी व्याख्याता शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्र2 दतिया, रामजीशरण राय संचालक स्वदेश ग्रामोत्थान समिति दतिया, शायना कुरैशी यूथ आइकन, विनोद मिश्रा सुरमणि सामाजिक न्याय विभाग, रजनी अरजरिया व्याख्याता शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्र2 दतिया, वी.पी. सैन साहित्यकार, अरविंद सिंह राणा जिला खेल अधिकारी, रवि ठाकुर वारिष्ठ पत्रकार, देवेंद्रसिंह कुशवाह स्कूल संचालक, शैलेन्द्र बुधोलिया वरिष्ठ साहित्यकार, डॉ. नीरज जैन शिक्षाविद, अरुण सिद्धगुरु वरिष्ठ साहित्यकार, माधुरी गुप्ता शिक्षाविद, परवेंद्र शर्मा समाजसेवी, रश्मि कटारे सदस्य बाल कल्याण समिति उपस्थित रहे।

जिला युवा उत्सव में जिले भर के युवा मण्डलों के पदाधिकारी, सदस्य व युवा उपस्थित रहे। आयोजित कार्यक्रम का सत्रवार मंच संचालन मनोज द्विवेदी, रामजीशरण राय, शायना कुरैशी ने किया व आभार व्यक्त लेखाधिकारी गौरीशंकर शर्मा द्वारा किया गया।